More
    Homeराज्ययूपीकफ सिरप तस्करी में बड़ा एक्शन, 25 करोड़ की संपत्ति जब्त

    कफ सिरप तस्करी में बड़ा एक्शन, 25 करोड़ की संपत्ति जब्त

    वाराणसी|वाराणसी/सोनभद्र: नशीली दवाओं के काले कारोबार के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत सोनभद्र पुलिस ने वाराणसी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कफ सिरप तस्करी के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल की करीब 25 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत न्यायालय के आदेश पर की गई है।सोनभद्र के सीओ सिटी रणधीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल शुक्रवार को वाराणसी पहुंचा। यहां पुलिस ने मुनादी कराते हुए तस्करी की काली कमाई से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया। पुलिस ने वाराणसी के पॉश इलाकों में स्थित तीन आलीशान मकान और करोड़ों की कीमत वाली जमीन (भूमि) को अपने कब्जे में लेकर वहां सरकारी बैनर लगा दिया है।

    कफ सिरप के आरोपी आलोक की कोठी के लिए करोड़ों कहां से आए? पत्नी से ED की पूछताछ

    जब्त की गई संपत्तियों में केवल जमीन और मकान ही नहीं, बल्कि विलासिता के साधन भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से एक मर्सिडीज कार और अन्य वाहन भी जब्त किए हैं। जांच में सामने आया है कि कफ सिरप की तस्करी से कमाए गए पैसों को इन संपत्तियों और लग्जरी गाड़ियों को खरीदने में निवेश किया गया था।

    कोलकाता से हुई थी पिता की गिरफ्तारी

    इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल है, जो नशीली कफ सिरप की खेप को विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था। सोनभद्र पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पूर्व में शुभम के पिता भोला जायसवाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। भोला जायसवाल पर इस अवैध कारोबार की फंडिंग और काली कमाई को ठिकाने लगाने का आरोप है।

    अपराधियों में खौफ का माहौल

    सोनभद्र पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग माफियाओं और नशीली दवाओं के तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों द्वारा अवैध रूप से कमाई गई एक-एक पाई का हिसाब लिया जाएगा। इस कुर्की की कार्रवाई के दौरान वाराणसी स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here