More
    Homeराजस्थानजयपुरराजस्थान की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में पॉपुलर चॉइस पुरस्कार

    राजस्थान की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में पॉपुलर चॉइस पुरस्कार

    पॉपुलर चॉइस श्रेणी में राजस्थान को मिला तृतीय स्थान

    मिशनसच न्यूज, जयपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित राजस्थान की झांकी ने लोकप्रिय पसंद (पॉपुलर चॉइस) श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। यह पुरस्कार देशभर में हुए जनमत के आधार पर प्रदान किया गया।

    भारत सरकार के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन, कला, साहित्य एवं संस्कृति प्रवीण गुप्ता ने शुक्रवार को नई दिल्ली के महिपालपुर स्थित रक्षा संस्थान में यह पुरस्कार ग्रहण किया। पॉपुलर चॉइस श्रेणी में गुजरात को प्रथम तथा उत्तर प्रदेश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

    पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान संयुक्त शासन सचिव कला, साहित्य एवं संस्कृति श्रीमती अनुराधा गोगीया एवं ललित कला अकादमी के सचिव रजनीश हर्ष भी उपस्थित रहे।

    अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन एवं उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी के निर्देशन में गणतंत्र दिवस परेड 2026 में बीकानेर की सदियों पुरानी उस्ता कला से प्रेरित राजस्थान की झांकी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

    उन्होंने बताया कि मायगॉव प्लेटफॉर्म पर हुए देशव्यापी जनमतदान में जनता के व्यापक समर्थन के आधार पर गुजरात को प्रथम, उत्तर प्रदेश को द्वितीय और राजस्थान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

    उल्लेखनीय है कि “रेगिस्तान का सुनहरा स्पर्श” शीर्षक से कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत इस झांकी में बीकानेर की स्वर्ण कला (उस्ता कला) को प्रदर्शित किया गया था। झांकी की जटिल शिल्पकारी, शाही विरासत और सांस्कृतिक गहराई ने कर्तव्य पथ पर लाखों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    राजस्थान की रेत से लेकर कर्तव्य पथ तक बीकानेर के कारीगरों ने यह संदेश दिया कि भारत की पारंपरिक कलाएँ न केवल सांस्कृतिक गौरव की प्रतीक हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और सॉफ्ट पावर की मजबूत नींव भी हैं। जनता की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने यह सिद्ध किया कि भारत की आत्मा उसकी विरासत, शिल्प कौशल और जनमानस में बसती है।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here