More
    HomeखेलLSG में बड़ा उलटफेर तय? एक सीजन में ही टूट गया भरोसा,...

    LSG में बड़ा उलटफेर तय? एक सीजन में ही टूट गया भरोसा, बाहर हो सकते हैं दिग्गज खिलाड़ी

    Zaheer Khan: IPL 2025 का सीजन खत्म हुए फिलहाल ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन कुछ टीमों ने अगले सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का नाम भी शामिल है. लखनऊ सुपर जायंट्स में बड़े बदलाव की चर्चा जोर पकड़ रही है. LSG की टीम ने IPL 2025 से पहले कई बड़े फैसले लिए थे. ऋषभ पंत पर भरोसा दिखाते हुए रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई थी. वहीं, कोचिंग स्टाफ में भी बड़े नाम शामिल किए थे. लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में वह एक दिग्गज की अपनी टीम से छुट्टी कर सकती है.

    LSG की टीम से बाहर किया जाएगा ये दिग्गज!
    लखनऊ सुपर जायंट्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मालिक संजीव गोयनका अगले सीजन के लिए नई रणनीति बनाने में जुट गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के मेंटॉर जहीर खान की स्थिति अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है. LSG ने इस सीजन में 14 मैचों में केवल 6 जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही. कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही, जिसके बाद मेंटॉर जहीर खान पर सवाल उठ रहे हैं.

    बता दें, जहीर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मेंटॉर के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन उनका अनुबंध कॉन्ट्रैक्ट एक साल का था. सूत्रों के अनुसार, फ्रेंचाइजी उनके प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है और उनके साथ करार आगे बढ़ने की संभावना कम है. जहीर ने पंत के साथ मिलकर टीम को आक्रामक और बेखौफ क्रिकेट खेलने की रणनीति दी थी, लेकिन चोटों और खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने इस दृष्टिकोण को प्रभावित किया. खास तौर पर पंत का बल्ले से खराब प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा. हालांकि, जहीर ने हमेशा पंत का समर्थन किया और सीजन के अंत में उनकी सेंचुरी की तारीफ भी की थी.

    मुंबई की टीम का भी रह चुके हैं हिस्सा
    2018 से 2022 तक जहीर मुंबई इंडियंस फ़्रैंचाइजी से जुड़े रहे थे, वह पहले मुंबई की टीम के क्रिकेट के निदेशक रहे और फिर वैश्विक विकास के प्रमुख के रूप में काम किया. इससे पहले, वह एक खिलाड़ी के रूप में तीन IPL टीमों का हिस्सा थे – MI, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स. कुल मिलाकर, उन्होंने दस सीजन में तीन टीमों के लिए 100 मैच खेले, जिसमें 7.58 की इकॉनमी से 102 विकेट लिए. उन्होंने आखिरी बार 2017 में टूर्नामेंट में खेला था.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here