More
    Homeराजस्थानअलवरखाद्य सुरक्षा दिवस के अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने 6 नमूने लिए,...

    खाद्य सुरक्षा दिवस के अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने 6 नमूने लिए, 22 चालान काटे

    खैरथल. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस से पहले खैरथल— तिजारा जिले में चलाए जा रहे पांच दिवसीय विशेष अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई कर खाद्य साम्रगियों के 6 नमूने लिए गए और 22 चालान काटे गए।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अरविंद गेट ने बताया कि बृहस्पतिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किशनगढ़ बास कस्बे में चल रही अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहारा एजुकेशन डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी से गेहूं के आटा, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और मिक्स दाल का नमूना लिया गया। इन नमूनों को जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। अन्नपूर्णा रसोई के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही रसोई में मोटे अनाज (मिलेट्स) के अधिकतम उपयोग की अपील की गई।
    सीएमएचओ डॉक्टर अरविंद गेट ने बताया कि इस अभियान के तहत 31 मई से 14 जून तक विश्व तंबाकू निषेध दिवस पखवाड़ा के तहत सघन कार्रवाई की गई। इस दौरान सामान्य चिकित्सालय किशनगढ़ बास एवं बस स्टैंड किशनगढ़ बास के पास करीब 10 प्रतिष्ठानों एवं 14 व्यक्तियों का कोटपा एक्ट के उल्लंघन पाए जाने पर चालान काटा गया। इस तरह की कार्रवाई 14 जून तक जिले में लगातार जारी रहेगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here