जैन समाज के ये सिद्धांत मनुष्य को सात्विक, अनुशासित और मूल्यनिष्ठ जीवन की ओर ले जाते हैं
मिशनसच न्यूज, अलवर। केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि जैन समाज के पाँच सिद्धांत केवल व्यक्तिगत जीवन जीने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे देश और समाज के निर्माण व उन्नति की प्रेरणा देते हैं। ये सिद्धांत मनुष्य को सात्विक, अनुशासित और मूल्यनिष्ठ जीवन की ओर ले जाते हैं।
यादव अलवर के कटीघाटी स्थित आरजी बिल्खा रिसोर्ट में मिशन सच नेटवर्क द्वारा आयोजित ‘जैन आइकॉन सम्मान समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में अलवर जिले की जैन समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता समाचार प्लस चैनल के चेयरमैन संजय शर्मा ने की। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महासिंह चौधरी तथा सरस डेयरी के चेयरमैन नितिन सांगवान भी मौजूद रहे।
‘जैन आइकॉन्स’ पुस्तक की सराहना
केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मिशन सच नेटवर्क टीम द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘जैन आईकॉन्स’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पुस्तक में जैन समाज की विभिन्न प्रतिभाओं की सफलता की प्रेरक कहानियाँ संकलित हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक या किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को पहले स्वयं में एक गुण विकसित करना चाहिए। आज की समस्या यह है कि लोग एक ही दिन में सभी गुण अपनाना चाहते हैं, जबकि ऐसा संभव नहीं है। एक गुण से शुरुआत करने पर शेष गुण स्वतः विकसित होते जाते हैं।
उन्होंने कार्यक्रम में सम्मानित सभी जैन आईकॉन्स को शुभकामनाएँ दीं।
जैन समाज समाज को दिशा देने वाला— संजय शर्मा
विशिष्ट अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जैन समाज हर समाज को दिशा देने वाला समाज है। इसके नियम और सिद्धांत न केवल जीवन जीने की कला सिखाते हैं, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य और अनुशासन का मार्ग भी दिखाते हैं।
उन्होंने कहा कि जैन समाज ने कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया, बल्कि सदैव अपने सामर्थ्य के अनुसार समाज को दिया है। यह समाज जिस कार्य का बीड़ा उठाता है, उसे पूर्ण कर दिखाता है।
संजय शर्मा ने घोषणा की कि अलवर में भगवान महावीर के नाम से तिजारा रोड पर एक भव्य गेट तथा बहरोड़ रोड पर एक अन्य गेट का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा शहर के अन्य प्रवेश द्वारों पर भी ईश्वर के नाम से गेट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अलवर शहर स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पहचाना जाएगा तथा जल संकट के समाधान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाचार प्लस चैनल के चेयरमैन संजय शर्मा एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
स्वागत व संचालन
इससे पूर्व मिशन सच नेटवर्क के डायरेक्टर राजेश रवि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मिशन सच नेटवर्क के कार्यों और गतिविधियों की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत मिशन सच टीम के राजेश रवि, विजय यादव, प्रेम पाठक, प्रदीप पंचोली, शोएब खान एवं राकेश जैन द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार जिनेश जैन, प्रमोद मलिक, उद्योगपति शशांक झालानी एवं प्रदीप पंचोली ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पंचोली ने किया तथा प्रेम पाठक ने आभार व्यक्त किया।
इनका हुआ सम्मान
मिशन सच नेटवर्क की ओर से सम्मानित जैन आइकॉन्स में जयंती परिवार के स्वर्गीय जयंती प्रसाद जैन, डायरेक्टर अनिल हस्तकला प्रा.लि. बच्चूसिंह जैन, अध्यक्ष श्रीचंद्रप्रभु पल्लीवाल दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर मुंशी बाग राजेन्द्र प्रसाद जैन, चेयरमैन राजस्थान डाइज एण्ड केमिकल महेन्द्र कुमार सचेती जैन, चेयरमैन नवकार वाटिका खेरली पवन जैन चौधरी, संजय सचेती कोठी वाले, अध्यक्ष आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान अशोक अगोनिज, पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद्रप्रभु जैन पंचायती मंदिर विजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान कुलदीप कुमार बडजात्या जैन, आईएएस जिला कलक्टर छोटा उदयपुर गुजरात गार्गी जैन, आईएएस आयुक्त नगर निगम बिदर कर्नाटक मुकुल जैन, प्रवीण चंद जैन क्रेशर वाले, चेयरमैन एग्रो स्पाइस एण्ड सिजनिंग प्रा. लि. गुलाबचंद जैन, अशोक कुमार जैन सीकरी वाले, अशोक कुमार जैन पंचम प्रतिमाधारी, राष्टीय अध्यक्ष अ.भा.प. महासभा त्रिलोक चंद जैन, चेयरमैन स्वास्तिक टाइल्स अनिल कुमार जैन, चेयरमैन अरिहंत पावर सॉल्यूशन नीरज जैन, चेयरमैन अरिहंत बिल्डकॉन प्रदीप जैन, पूर्व अध्यक्ष दिगम्बर जैन मंदिर मुबारिकपुर रमेश चंद जैन, पूर्व मंत्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नौगांवा प्रेमचंद जैन, महाप्रबंधक स्वास्तिक वूलन इंडस्टीज प्रीतम चंद जैन, संरक्षक डिग इंडस्टीज राजेन्द्र कुमार जैन, पूर्व निशक्तजन आयुक्त राजस्थान खिल्लीमल जैन, डायरेक्टर टॉप नॉच रेस्टोरेंट पुनीत जैन, डायरेक्टर अजित पब्लिक स्कूल तिजारा अभिषेक— गौरव जैन, डायरेक्टर हाई स्टीट अलवर राकेश कुमार जैन, अध्यक्ष वैश्य महासभा गढ़ीसवाईराम जगदीश प्रसाद जैन, फाउंडर एंड सीईओ आसेया आईटी सर्विसेज पंकज जैन, चेयरमैन वर्धमान पॉलिमर्स अशोक जैन, पूर्व अध्यक्ष पल्लीवाल जैन महासभा पवन जैन, भाजपा नेता धीरज जैन, पूर्व प्रधान पंचायत समिति रामगढ़ श्रीमती आभा जैन, चेयरपर्सन अशोका फाउंडेशन डॉ. सोनिया धीरज जैन, आईआरएस नमन जैन, सेवानिवृत सहा. प्रशा. अधिकारी अरविंद कुमार जैन, चार्टेड वैल्थ मैनेजर सुधांशु जैन, चेयरमैन हरि साउंड मगन चंद जैन, चेयरमैन कंटोल पैनल सिस्टम अलवर राजेन्द्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष पल्लीवाल जैन शिक्षा समिति जयपुर देवेन्द्र कुमार जैन, संस्थापक बचपन प्ले स्कूल डॉ. ललित कुमार जैन, अध्यक्ष श्री दि.जैन महा. महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सरला जैन, जैन पत्रकार हरीश जैन, फाउंडर आर्ट बाइट विधि जैन, आईपीएस कु. रिदिधमा जैन, सह संयोजक चातुर्मास समिति संजय जैन, सह आचार्य राजस्थान विश्वविद्यालय डॉ. रोहित कुमार जैन एवं सचिव श्री आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान नरेन्द्र कुमार जैन शामिल हैं।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india


