रैणी व दौरोली में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में की शिरकत
मिशनसच न्यूज अलवर। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने आज रैणी तहसील के ग्राम टहटडा में बालाजी बाबा के पावन धाम पर 51 फीट विशाल ध्वजारोहण एवं भव्य ढाचा दंगल कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ ही ग्राम दौरोली में आयोजित धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भी शिरकत की।
गृह राज्यमंत्री बेढम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हमारी संस्कृति, आस्था और सामाजिक एकता की जीवंत झलक देखने को मिलती है। ऐसे आयोजन केवल धार्मिक आस्था के प्रतीक ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गौरव और जन-जन के विश्वास का प्रमाण हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणजनों का स्नेह, अपनत्व और विश्वास ही उनकी जनसेवा की सबसे बड़ी प्रेरणा है। जनसेवा, जनसंवाद और जनकल्याण का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के विकास के साथ हमारी संस्कृति व विरासत का संरक्षण भी आवश्यक है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार युवाओं व किसानों की समृद्धि तथा सांस्कृतिक उत्थान के लिए सकारात्मक भाव से आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


