More
    Homeदुनियाखुलेआम हो रही हिंसा, अमेरिकी जनता से अनदेखा करने को कहा जा...

    खुलेआम हो रही हिंसा, अमेरिकी जनता से अनदेखा करने को कहा जा रहा

    वाशिंगटन। अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) को लेकर बहस और तेज हो गई है। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी ने एक बार फिर आईसीई को पूरी तरह खत्म करने की मांग। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एजेंसी खुलेआम हिंसा कर रही है, जिसे अमेरिकी जनता से अनदेखा करने को कहा जा रहा है। एक्स पर जारी बयान में ममदानी ने कहा कि आईसीई ने दिनदहाड़े रैनी गुड की हत्या की। तीन हफ्ते भी नहीं बीते थे कि एलेक्स प्रेट्टी को गोलियां मारी गईं। हर दिन हम देखते हैं कि लोगों को उनकी कारों, उनके घरों और उनकी जिंदगी से जबरन छीना जा रहा है। इस क्रूरता से नजरें नहीं फेर सकते। आईसीई को खत्म करो।
    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू में ममदानी ने मिनियापोलिस में हुई हालिया घटनाओं को भयावह बताया। उन्होंने नेताओं पर आरोप लगाया कि वे अमेरिकियों से उनकी आंखों और कानों पर भरोसा न करने को कह रहे हैं। ममदानी ने कहा कि रैनी गुड से जुड़ा वीडियो साफ है और उसे देखने के बाद किसी और नतीजे पर पहुंचना मुमकिन नहीं। रैनी गुड, 37 साल की अमेरिकी नागरिक थीं। जिन्हें 7 जनवरी को उनकी कार में बैठे हुए आईसीई एजेंट ने गोली मार दी थी।
    अधिकारियों के मुताबिक वह किसी इमिग्रेशन रेड का लक्ष्य नहीं थीं। इस घटना के बाद मिनियापोलिस में कई हफ्तों तक विरोध प्रदर्शन हुए। इसके कुछ ही समय बाद, 37 साल के एलेक्स प्रेट्टी की भी एक घटना में मौत हो गई, जहां कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन एजेंट ने उन पर कई गोलियां बरसाईं थी। जोहरान ममदानी का कहना है कि यह डर सिर्फ मिनियापोलिस तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क के लोग भी खुद को आतंकित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि वह न्यूयॉर्क सिटी में ऐसी कार्रवाइयों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। बढ़ते विरोध और जांच के बीच ममदानी ने कहा कि अमेरिकी जनता सच सुनना और सच देखना चाहती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here