शहीद दिवस पर सचिवालय व मुख्यमंत्री निवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
मिशनसच न्यूज, जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर शुक्रवार प्रातः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शासन सचिवालय पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह के साथ गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’, ‘रघुपति राघव राजा राम’, ‘राम रतन धन पायो’ एवं ‘श्री राम जय राम’ जैसे गांधीजी के प्रिय भजनों का श्रवण किया।
कार्यक्रम में पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव सहित सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री निवास पर भी दी गई श्रद्धांजलि
इससे पूर्व शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


