अलवर में जिला कलक्टर ने राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा का किया निरीक्षण
मिशनसच न्यूज, अलवर। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने शुक्रवार को शहर स्थित राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की कार्यप्रणाली, उपचार व्यवस्था एवं साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शल्य चिकित्सा कक्ष, दवा वितरण केंद्र तथा साफ-सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय प्रभारी को निर्देश दिए कि यहां लाए जाने वाले पशुओं का समुचित उपचार करने के साथ-साथ उनकी पूर्ण देखभाल सुनिश्चित की जाए।
डॉ. शुक्ला ने बीमार पशुओं को दी जाने वाली 127 प्रकार की दवाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि चिकित्सालय में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे तथा पशुओं की बीमारी के अनुरूप ही दवाएं दी जाएं। साथ ही उन्होंने परिसर में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया कि वे निरंतर फील्ड विजिट कर जिले के सभी पशु चिकित्सा केंद्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि पशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण हेतु पशुपालकों को प्रेरित किया जाए।
उन्होंने सरकार द्वारा पशुपालकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा अधिक से अधिक पशुपालकों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश चंद मीणा, चिकित्सक एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


