More
    Homeराज्यबिहारटाटानगर स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्लान में बड़ा बदलाव, सामने बनेंगे 4 नए...

    टाटानगर स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्लान में बड़ा बदलाव, सामने बनेंगे 4 नए प्लेटफार्म

    जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन की डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। अब स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग के सामने चार नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। दैनिक जागरण से बात करते हुए सांसद बिद्युत बरण महतो ने यह जानकारी दी।

    बकौल सांसद, रेल मंत्रालय को हमने यहां की ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास करने के बावजूद इसके डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं।

    अब यह जानकारी मिली है कि वर्तमान में स्टेशन का जो एक नंबर प्लेटफार्म है वह भविष्य में पांच नंबर हो जाएगा और मुख्य बिल्डिंग के सामने पार्किंग एरिया सहित उसके आगे की ओर चार नए प्लेटफार्म आएंगे।

    इससे स्टेशन का दायरा तो बड़ा होगा ही, नई रेल लाइन बिछने से ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी और पूर्व में बिछी लाइन का उपयोग लूप लाइन सहित अन्य उपयोग में होंगे।

    मालूम हो कि अमृत भारत योजना के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट होना है। गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी 2024 को इसका शिलान्यास भी कर चुके हैं।

    10 कंपनियां बिडिंग में हुई हैं शामिल
    चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि स्टेशन बिल्डिंग के री-डेवलपमेंट के लिए 10 कंपनियों ने निर्माण के लिए इच्छा जताई है। ऐसे में सभी कंपनियों की तकनीकी योग्यता की जांच की जा रही है।

    इसके लिए सभी कंपनियों द्वारा दी गई जानकारियों की जांच की जा रही है इसके लिए रेल मंत्रालय सहित दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी काम कर रहे हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेक्निकल बीडिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

    इसके बाद ही बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू होगा। वहीं, उन्होंने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन की बनने वाली नई बिल्डिंग में सभी प्लेटफार्म पर उतरने-चढ़ने के लिए एसक्लेटर सहित लिफ्ट की सुविधा रहेगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here