More

    चिकित्सा विभाग की टीम ने तेहड़का गांव में मिलावटी दूध बनाने की डेयरी पकड़ी, सामान किया जब्त 

    खैरथल. जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट किशोर कुमार के निर्देश में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ग्राम तेहडका तहसील मुंडावर में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद गेट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मुखबिर की सूचना पर बिल्लू डेयरी ग्राम तेहडका तहसील मुंडावर पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके पर मिलावटी दूध बनाने के लिए काम आने वाला लैक्टोज मोनोहाइड्रेट पाउडर और स्प्रे ड्रॉयड स्कीम मिल्क पाउडर के कट्टे, रिफाइंड तेल के पीपे और मिक्सर ग्राइंडर जब्त किया। कार्रवाई के दौरान बिल्लू डेयरी ग्राम तेहडका के वीरेंद्र सिंह जाट ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा प्रतिदिन करीब 800 लीटर दूध डेयरी में सप्लाई किया जाता है। मौके पर डेयरी संचालक से मिलावटी दूध बनाने की विधि की जानकारी ली गई। मौके पर उपस्थित खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तुरंत मौके पर 2 लैक्टोज मोनोहाइड्रेट का कट्टे, स्किम्ड मिल्क पाउडर परम के दो कट्टे और रिफाइंड तेल के पीपे जब्त किए।
    विभाग द्वारा लैक्टोज मोनोहाइड्रेट और स्किम्ड मिल्क पाउडर फर्म का बिल मांगने पर कारोबारी द्वारा बिल नहीं होने की बात कही गई। विभाग द्वारा पकड़े  गए खाद्य पदार्थ के कट्टे मुलत दूध में मिलावट किए जाने में काम आता है, जिसे डेयरी वालों और शादी समारोह में सप्लाई को किया जाता था। नमूने को खाद्य सुरक्षा विभाग प्रयोगशाला में भेजा जाएगा एवं नमूने का परिणाम आने के बाद एफएसएसएआई अधिनियम 2006 के तहत कारोबारी पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार यादव, थानाधिकारी ततारपुर अंकेश चौधरी, रूपराम,महिपाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here