More

    नौजवानों की क्षमता से भारत बन रहा वैश्विक नेतृत्व का केंद्र — ओम बिरला

    📰 आईआईटी जोधपुर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया उद्घाटन 

    📌 रिपोर्ट: मिशन सच डॉट कॉम | www.missionsach.com । 
    जाेधपुर। लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला ने सोमवार को आईआईटी जोधपुर में लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स-II का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत अपने युवाओं की अद्वितीय क्षमता के कारण वैश्विक नेतृत्व की दिशा में मजबूती से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज का युवा रोजगार खोजने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बन चुका है, जो स्टार्टअप्स और नवाचार से देश की अर्थव्यवस्था को गति दे रहा है।

    श्री बिरला ने कहा कि भारत आधुनिक विज्ञान और आध्यात्मिक परंपराओं को समाहित करते हुए एक नैतिक और चिरस्थायी विकास मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से ‘विकसित भारत’ की यात्रा में सक्रिय भागीदार बनने और तकनीक एवं ज्ञान का उपयोग समाजोत्थान के लिए करने का आग्रह किया।

    🔹 तकनीकी संस्थानों की भूमिका
    लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आईआईटी जैसे संस्थान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बना रहे हैं। यहां से निकले युवा आज विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं

    🔹 आईआईटी जोधपुर की सराहना
    उन्होंने कहा कि आईआईटी जोधपुर मरुस्थलीय क्षेत्र में शिक्षा, शोध और नवाचार का केंद्र बनकर सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बना है। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की नई वेबसाइट का शुभारंभ, ‘रिसर्च इनिशिएटिव ग्रांट’ का वितरण और पौधारोपण भी किया।

    🔹 उच्च शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता
    श्री बिरला ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को नवाचार और उत्कृष्टता के केंद्र बनना चाहिए। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को छात्रों में समस्या सुलझाने की योग्यता, वैश्विक प्रतिस्पर्धा की समझ और उद्यमशीलता का विकास करना चाहिए।


    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here