More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग आरोप पर फडणवीस का पलटवार, राहुल को दिया लेख...

    महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग आरोप पर फडणवीस का पलटवार, राहुल को दिया लेख से जवाब

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिन महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा था ऐसा ही कुछ बिहार में हो सकता है. राहुल के इन आरोपों के बाद से ही सियासत तेज हो गई है और उन पर चारों तरफ से सियासी हमले शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार भी लेख के जरिए ही किया है. उन्होंने राहुल के आरोपों को जनता के जनादेश का अपमान करार दिया हैं.

    राहुल गांधी के लेख को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल ही पुणे में कहा था कि-लेख का जवाब लेख से ही मिलेगा. इसके बाद आज सीएम ने मराठी अखबार लेख के जरिए राहुल के आरोपों का खंडन किया और सीधा हमला बोला है.

    राहुल कर रहे लोकतंत्र का अपमान

    राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. फडणवीस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन आरोपों को खारिज किए जाने का हवाला देकर इसे निराधार बताया है. देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि जिन लोगों को जनता ने नकारा है, वे जनता के फैसले को चुनौती दे रहे हैं, जो लोकतंत्र का अपमान है.

    राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव के आखिरी घंटे में 74 लाख वोट पड़े थे, जो संदेहास्पद है. इस पर फडणवीस ने कहा कि यह मतदान की अंतिम समय की भीड़ के कारण हुआ और यह सामान्य प्रक्रिया है. सीएम फडणवीस ने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम करता है. चुनावी प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

    चुनौती देने के बजाय आत्ममंथन कांग्रेस- फडणवीस

    देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और हार का दोष प्रणाली पर मढ़ रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि लोकतंत्र में हार और जीत का निर्णय जनता करती है, जिसे सभी दलों को स्वीकार करना चाहिए.

    फडणवीस ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने विकास और पारदर्शिता के लिए काम किया है, और जनता ने उसी को वोट दिया है. फडणवीस का तर्क है कि बीजेपी की जीत यह दिखाती है कि जनता ने उन्हें जनादेश दिया है, इसलिए विपक्ष को इसे चुनौती देने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए.

    राहुल हार से खिसिया रहे- सीएम

    सीएम देवेंद्र ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे एक पराजित दल के नेता हैं जो हार पचाने में असमर्थ हैं. उनके लेख को “खिसियाहट” से प्रेरित बताया गया है. यह भी कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना लोकतंत्र की नींव को कमजोर करता है. अगर हार को लेकर हर बार इस तरह सवाल उठाए जाएंगे तो लोकतंत्र पर से जनता का भरोसा उठ जाएगा.

    राहुल गांधी के लेख को भ्रामक करार देते हुए, लेख में कहा गया है कि विपक्ष सोशल मीडिया और लेखों के माध्यम से झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है.

    2019 चुनाव के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट का हवाला

    देवेंद्र फडणवीस ने यह बताया गया है कि 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर जो भी याचिकाएं दायर की गई थीं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था, जो इस बात का प्रमाण है कि चुनाव निष्पक्ष हुए.

    यह स्पष्ट किया गया कि मतदान के अंतिम घंटे में भारी संख्या में वोटिंग होना कोई असामान्य बात नहीं है और तकनीकी रूप से यह मुमकिन है. ईवीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना केवल भ्रम फैलाना है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here