More

    अलवर में हीट वेव ने झुलसाया, तापमान पहुंचा 44.8 डिग्री पर, आसमान से बरसी आग जैसी गर्मी

    अलवर. जिले में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है, दिन में आसमान से गर्मी बरस रही है, इस कारण तापमान 44.8 डिग्री तक पहुंच गया। दिन भर लोगों को लू झुलसाती रही। भीषण गर्मी में कूलर, पंखे ही नहीं एसी भी फेल दिखाई देने लगे हैं। दिन भर हीट वेव चलने से शहर की सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा है। तेज गर्मी का लोगों के स्वास्थ्य भी विपरीत असर पड़ने लगा है, अस्पताल में ओपीडी भी फुल होने लगी है, वहीं उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। तेज गर्मी एवं लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया।

    अलवर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। आसमान से बरसती आग जैसी गर्मी के चलते आमजन दिन के समय थम सा गया है। बीते तीन दिनों से अलवर जिले में तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है। बुधवार को अलवर में दिन का तापमान 44.8 डिग्री तक पहुंच गया। गुरुवार को सुबह 11 बजे जिले में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। सुबह से ही धूप में तेजी रही, जिसके चलते लू से लोग परेशान रहे। तेज धूप, गर्मी एवं लू के चलते ​ज्यादातर लोग सुबह से ही घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। केवल जरूरी कार्य वाले ही लोग घरों से बाहर निकले।
    बाजारों में दोपहर में खरीददारी नहीं
    जिले में भीषण गर्मी एवं लू के चलते बाजारों में दिन के समय सन्नाटा बरपने लगा है। दोपहर के समय बाजारों में कम संख्या लोग दिखाई दिए और दुकानदार भी खरीददारों की राह तकते दिखाई दिए। शहर की ज्यादातर सड़कें दोपहर में सूनी नजर आई। तेज गर्मी के चलते ​इन दिनों जनजीवन दिनभर घरों में कैद रहने को मजबूर हो गया है। केवल सुबह एवं शाम व देर रात तक लोगों की शहर में आवाजाही नजर आ रही है।
    अस्पतालों की ओपीडी होने लगी फुल 
    तेज गर्मी के चलते सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अस्पतालों में इन दिनों गर्मी जनित बीमारियों के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। इनमें लू की चपेट में आने वाले लोग, उल्टी, दस्त व पेट दर्द के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। इस कारण जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में ओपीडी फुल होने लगी है। सामान्य अस्पताल की ओपीडी इन दिनों 1000 से 1200 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। अभी लू ताप घात के मरीज नहीं आए हैं।
    बिजली का उपभोग भी बढ़ा
    तेज गर्मी के चलते बिजली का उपभोग भी तेजी से बढ़ गया है। बिजली निगम अधिकारियों के अनुसार बीते 3 दिनों में 7 लाख यूनिट बिजली की खपत बढ़ चुकी है। रात के समय 9:00 से 12:00 बजे तक बिजली खपत सबसे ज्यादा हो रही है। पिछले दिनों नौतपा के दौरान भी अलवर में बिजली की खपत 51 लाख यूनिट रही, लेकिन नौतपा खत्म होने के बाद बिजली की खपत बढ़कर 58 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। तेज गर्मी के चलते बाजार में पंखा ,कूलर और एसी की डिमांड बढ़ी है।
    आगे भी जारी रहेगा हीटवेव कहर
    सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. भवानीशंकर के अनुसार जिले में हीट वेव का असर अभी कुछ दिन और रहने वाला है। इस बार रुक— रुक कर बारिश होने से नौतपा में गर्मी का असर कम रहा, लेकिन इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों को नौतपा का अहसास करा दिया। उन्होने बताया कि सामान्यतः स्वस्थ व्यक्ति 41 डिग्री तक तापमान सहन करने में सक्षम होता है। अधिक गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी से खून गाढ़ा होने लगता है, इससे ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। हार्ट अटैक और हाइपरटेंशन का भी खतरा बढ़ जाता है। डॉ. भवानीशंकर ने बताया कि इन दिनों तेज गर्मी से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय सिर को कपड़े या टोपी से ढकें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि वे जल्दी गर्मी की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं।
    अलवर में यूं बढ़ा तापमान
    3 जून_31.5 डिग्री
    4 जून 33.5 डिग्री
    5 जून 35.4 डिग्री
    6 जून 38 डिग्री
    7 जून 41 डिग्री
    8 जून 43.4 डिग्री
    9 जून 44.4 डिग्री
    10 जून 44.6 डिग्री
    11 जून 44.8 डिग्री

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here