More
    Homeराजस्थानअलवरखैरथल जिले मे फार्म पोंड निर्माण की मुहीम जारी

    खैरथल जिले मे फार्म पोंड निर्माण की मुहीम जारी

    जगता बसई क्षेत्र मे दो और फार्म पोंड बने ,अब तक 22 का निर्माण हुआ

    खैरथल , 14 जून:  खैरथल जिले मे क़ृषि विभाग के सहयोग से कृषको के यहाँ आने वाले मानसून के वर्षा जल को इकट्ठा कर फसलों मे सिंचाई के उपयोग मे लेने हेतु फार्म पोंड निर्माण की मुहीम जारी है !
    ………………………………..
    इसी क्रम मे कल जगता बसई क्षेत्र मे दो और फार्म पोंड का निर्माण कृषको द्वारा पूरा कर लिया गया ! विभाग के संयुक्त निदेशक क़ृषि (विस्तार) जिला परिषद, खैरथल विजय सिंह ने बताया कि जिले के कृषको ने फार्म पोंड निर्माण को एक मुहीम के रूप मे लिया है, और आने वाले समय मे खैरथल जिले मे कृषको के यहाँ गांव गांव मे ये वर्षा पानी इकट्ठा करने की स्थाई संरचना फार्म पोंड (खेत तलाई) देखने को मिलेगी !
    ………………………………..
    उन्होंने बताया कि अगर किसान 1200 घन मीटर का प्लास्टिक शीट का उपयोग करके फार्म पोंड बनाता है, तो उस कृषक को विभाग द्वारा 1,35,000 रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है !
    ………………………………..
    उन्होंने बताया कि उनके विभाग ने इस वित्तीय वर्ष मे अब तक 59 फार्म पोंड एवं 226 सिंचाई पाइपलाइन की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है !

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here