More
    Homeराज्ययूपीUP T20 League में दिखेगा प्रयागराज का जलवा, दम दिखाएंगे ये 6...

    UP T20 League में दिखेगा प्रयागराज का जलवा, दम दिखाएंगे ये 6 खिलाड़ी

    यूपी टी-20 लीग के तीसरे संस्करण में संगमनगरी के छह खिलाड़ियों की अलग-अलग टीमों से जुड़ने की सूची जारी हो गई है। शहर के यश दयाल, राहुल राज पाल, किशन सिंह, अमर चौधरी, अटल राय व सुमित अग्रवाल को विभिन्न फ्रेंचाइजी ने खरीदा है।

    इसमें यश दयाल, राहुल राज पाल, किशन सिंह और अमर चौधरी को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। जबकि अटल बिहारी राय और सुमित अग्रवाल को आक्सन में खरीदा गया है।

    आइपीएल में आरसीबी के बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज व चकिया करबला के रहने वाले यश दयाल को इस बार गोरखपुर लायंस ने रिटेन किया है। 27 साल के यश दयाल पिछले चार साल से आइपीएल खेल रहे हैं और दो बार फाइनल जीत चुके हैं, जबकि तीन बार फाइनल का हिस्सा रहे।

    यश रायल चैलेंजर्स बेंग्लुरु, गुजरात टाइटंस, उत्तर प्रदेश व रेस्ट आफ इंडिया के लिए खेल चुके हैं। आइपीएल में वह अब तक 41 विकेट ले चुके हैं।

    सलोरी के रहने वाले राहुल राज पाल ओपनर बल्लेबाज हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी उन्हें मध्यक्रम में भी इस्तेमाल करती है। यूपी अंडर-25 टीम का हिस्सा रह चुके राहुल विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इस बार नोएडा किंग्स ने रिटेन किया है।

    किशन सिंह नैनी के रहने वाले हैं और यूपी 16 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लेफ्ट आर्म मीडियम पेश गेंदबाज के तौर पर वह अपना दमखम पिछले बार लखनऊ फाल्कंस के लिए दिखा चुके हैं। वह आइपीएल में दो साल से गुजरात टाइटंस के नेट बालर की भूमिका भी निभा रहे हैं।

    बघाड़ा के रहने वाले अमर चौधरी को काशी रुद्रास ने रिटेन किया है। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। इंडिया-आस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के लिए भारतीय टीम के कप्तान रहे, जबकि विजी ट्राफी में नार्थ जोन की कप्तानी भी उन्होंने की।

    नैनी के रहने वाले अटल बिहारी राय को काशी रूद्रास ने सात लाख रुपये में खरीदा है। रणजी ट्राफी खेल चुके हैं यूपी से। रेलवे एनसीआर में कार्यरत है। केपी कालेज से प्रशिक्षण। मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। पिछले बार सर्वाधिक विकेट इसी प्रतियोगिता में ले चुके हैं।

    वहीं, नैनी दाएं हाथ के बल्लेबाज सुमित अग्रवाल को लखनऊ फाल्कंस ने खरीदा है। सुमति यूपी से अंडर-16 से खेल चुके हैं। अंडर-19 का भी हिस्सा रहे।

    लगातार प्रयागराज और कानपुर की लीग में प्रदर्शन करते रहे हैं। यूपी लीग के पहले सीजन में संगमनगरी के 12 खिलाड़ियों को और दूसरे सीजन में छह खिलाड़ियों यूपी टी-20 लीग में जगह मिली थी।
    ये ट्रायल में हो सकते हैं शामिल

    प्रयागराज के क्रिकेटर सुधांशु, कार्तिक, कामिल, मोहम्मद शाहबाज़, प्रथम मिश्रा, सुधांशु सोनकर, विराट जायसवाल, अभिषेक यादव, पुनीत गुप्ता, शिवांश यादव, सुव्रत, वैभव, ध्रुव प्रताप, शिवांश ट्रायल में हिस्सा लेकर फ्रेंचाइजी में अभी शामिल हो सकते हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here