More
    Homeबिजनेसबोइंग 787 हादसे के बाद एयर इंडिया का बड़ा दांव: अंतरराष्ट्रीय किराए...

    बोइंग 787 हादसे के बाद एयर इंडिया का बड़ा दांव: अंतरराष्ट्रीय किराए 70% तक घटाए, यात्रियों का विश्वास जीतने की कोशिश तेज

    अहमदाबाद में हाल ही में हुए एक गंभीर विमान हादसे ने देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को गहरे संकट में डाल दिया है. हादसे में एक बोइंग 787 विमान शामिल था, जिससे न केवल यात्रियों की जान जोखिम में पड़ी बल्कि एयरलाइन की साख पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए. इसके बाद यात्रियों के बीच डर और अविश्वास देखी जा रही है, जिसके चलते एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की मांग में तेजी से गिरावट आई है. इस संकट से उबरने और यात्रियों को फिर से आकर्षित करने के लिए एयर इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है. बोइंग 787 से संचालित अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर टिकटों के दामों में भारी गिरावट की गई है.

    कितना घटा किराया?

    एयर इंडिया की बोइंग 787 से संचालित उड़ानों के टिकट अब दूसरी एयरलाइनों की तुलना में काफी सस्ते मिल रहे हैं. उदाहरण के लिए-

    • दिल्ली से पेरिस (AI 143) की फ्लाइट अब मात्र 31,000 रुपये में मिल रही है, जबकि एयर फ्रांस का किराया 64,000 रुपये है.
    • दिल्ली से एम्स्टर्डम (AI 155) की टिकट 26,200 रुपये में उपलब्ध है, जबकि KLM इसका 66,000 रुपये से ज्यादा ले रही है.
    • दिल्ली से हांगकांग का टिकट केवल 13,000 रुपये में मिल रहा है, जबकि कैथे पैसिफिक इसका तीन गुना चार्ज कर रही है.
    • टोक्यो की फ्लाइट 37,500 रुपये में उपलब्ध है, जबकि जापान एयरलाइंस के टिकट करीब 52,000 रुपये हैं.

    दूसरे विमानों पर फर्क कम

    जहां बोइंग 787 रूट्स पर भारी कटौती हुई है, वहीं अन्य विमानों की उड़ानों में किराए का अंतर सीमित है-

    • दिल्ली से लंदन (AI 111), जो एयरबस A350 से उड़ाई जाती है, उसका किराया ब्रिटिश एयरवेज से थोड़ा ज्यादा है.
    • दिल्ली–न्यूयॉर्क फ्लाइट एयर इंडिया की 25 फीसदी सस्ती है अमेरिकी एयरलाइंस से.
    • दिल्ली–शिकागो रूट (बोइंग 777) भी 30 फीसदी सस्ता मिल रहा है.

    सेवाओं में कटौती की घोषणा

    हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने वाइड बॉडी विमान- बोइंग 787, बोइंग 777 और एयरबस A350 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है. यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा और मध्य जुलाई तक जारी रहेगा. फिलहाल एयर इंडिया हर दिन लगभग 70 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ऐसे विमानों से संचालित करती है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here