More
    Homeमनोरंजन‘खून खराबा करने से फिल्म नहीं बनती’ – ‘बागी 4’ टीजर ने...

    ‘खून खराबा करने से फिल्म नहीं बनती’ – ‘बागी 4’ टीजर ने बांटा फैन्स का रुख

    मुंबई : टाइगर श्रॉफ की 'बागी' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म यानी 'बागी 4' अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज सोमवार 11 अगस्त को मेकर्स ने इसका टीजर जारी किया है। टीजर में टाइगर के साथ-साथ संजय दत्त की भी झलक है। दोनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एक्शन भी ऐसा कि पूरा खून-खराबे वाला। टीजर में टाइगर का डायलॉग है, 'हर आशिक एक विलेन है'। टीजर देख नेटिजन्स क्या कह रहे हैं? जानिए

    'एनिमल' से हो रही तुलना

    टीजर में हद से ज्यादा खून-खराबा और हिंसात्मक दृश्य हैं। इन्हें देख कुछ यूजर्स 'बागी 4' के टीजर की तुलना 'एनिमल' से कर रहे हैं। साथ ही लिख रहे हैं, 'अच्छी कोशिश की है 'बागी 4', लेकिन आप वह ('एनिमल') नहीं बन सकते। एक ही रणबीर कपूर है और एक ही संदीप रेड्डी वांगा हैं'।

    यूजर्स ने दी अपनी पहचान बनाए रखने की सलाह

    एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'अपनी खुद की पहचान रखो यार! एक फॉर्मूले की नकल करने की बेताब कोशिश है। बेमतलब का खून-खराबा। बी प्राक का चीखता हुआ टेम्प्लेट'।
     
    कुछ नेटिजन्स को पसंद आया टीजर

    कुछ नेटिजन्स को फिल्म का टीजर पसंद आया है। हिंसात्मक दृश्यों के बावजूद दर्शक दावा कर रहे हैं कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। एक यूजर ने लिखा, 'टाइगर ऐसे अवतार में नजर आए हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखे गए। इंतजार है फिल्म का'। 

    कब रिलीज होगी 'बागी 4'

    कुछ नेटिजन्स को फिल्म में टाइगर का एक्शन पसंद आया है। कुल मिलाकर टीजर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम किरदार में हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here