More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशउमरिया में दिल दहला देने वाली घटना, ममेरे भाई की प्रताड़ना से...

    उमरिया में दिल दहला देने वाली घटना, ममेरे भाई की प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने दी जान

    उमरिया। उमरिया में पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में बीते दिनों 16 वर्षीय किशोरी द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतका को उसका ममेरा भाई लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने आरोपी रामनिवास पिता बाबूराम, निवासी शहडोल को गिरफ्तार कर लिया है। पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रारंभ में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं था, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में कई संदेहास्पद बातें सामने आईं। इसके आधार पर जब गहन जांच की गई, तो मृतका के ममेरे भाई रामनिवास की भूमिका उजागर हुई।

    पूछताछ में आरोपी रामनिवास ने कबूल किया कि वह किशोरी को बार-बार फोन करता था, अनुचित दबाव बनाता और मानसिक रूप से परेशान करता था। इसी प्रताड़ना से त्रस्त होकर किशोरी ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका का मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर मामले को ठोस रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। परिजन भी अब खुलकर बयान दे रहे हैं, जिससे जांच को मजबूती मिल रही है
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here