More
    Homeराज्यबिहारलव मैरिज से उपजा पारिवारिक विवाद, बना खौफनाक मर्डर की वजह

    लव मैरिज से उपजा पारिवारिक विवाद, बना खौफनाक मर्डर की वजह

    झारखंड की राजधानी रांची में 30 मई 2022 को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में देवी मंडप रोड पर दिनदहाड़े चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी चर्चित हत्याकांड मामले में, तीन सालों तक चली ट्रायल के बाद आखिरकार जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में शामिल 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जिसमें कमल भूषण के पूर्व पार्टनर रहे डब्ल्यू कुजूर, उसका पुत्र राहुल कुजूर और काविस अदनान शामिल है.

    रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त आनंद प्रकाश की अदालत ने तीनों आरोपितों को दोषी करार देते हुए, उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही तीनों पर 15-15 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना की राशि अदा नही करने पर 6-6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. जबकि दो आरोपी सुशीला कुजूर और सरकारी गवाह बन गए मुनवर अफाक को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है.

    बता दें कि 30 मई 2022 को दिनदहाड़े राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अति व्यस्ततम पिस्का मोड़ चौक के समीप देवी मंडप रोड के पास अपराधियों ने गोली मारकर जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या कर दी थी. जब वह अपने अधिवक्ता से मिलकर कार में बैठने वाले ही थे. कमल भूषण के बिजनेस पार्टनर रहे डब्ल्यू कुजूर के बेटे राहुल कुजूर ने कमल भूषण की बेटी यामिनी से लव मैरेज कर ली थी. कमल भूषण बेटी यामिनी के लव मैरिज से नाराज थे और यही से दोनों परिवार में तकरार शुरू हो गयी थी.

    लव मैरिज के बाद चलीं गोलियां
    बता दें कि जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या के महज कुछ महीने पूर्व ही रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के समीप कमल भूषण की बेटी यामिनी और उनके दामाद राहुल कुजूर पर गोलियां चली थी. उस वक्त कमल भूषण की बेटी ने अपने ही पिता पर ही फायरिंग कराने का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद से दोनों परिवारों के रिश्तों में इतनी कड़वाहट आ गई की कमल भूषण का समधी डब्ल्यू कुजूर और उनके दामाद राहुल कुजूर ही उनकी जान का दुश्मन बन बैठे थे.

    शूटर की मदद से करवाई थी हत्या
    इसी विवाद और आपसी तकरार में चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण के ही पूर्व पार्टनर डब्ल्यू कुजूर और उनका बेटा राहुल कुजूर जिसने कमल भूषण की बेटी यामिनी से लव मैरिज किया था. दोनों बाप बेटे ने मिलकर शूटर काविस अदनान की मदद से 30 मई 2022 को ताबड़तोड़ गोली मरवाकर कमल भूषण की हत्या करवाई थी. 3 वर्षों तक चली ट्रायल और बेहतर पुलिस अनुसंधान के कारण ही आखिरकार कमल भूषण हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा न्यायालय के द्वारा सुनाई गई.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here