More
    Homeराजस्थानजयपुरनाहरगढ़ सफारी में बड़ा हादसा टला! फंसी गाड़ी के पास आधे घंटे...

    नाहरगढ़ सफारी में बड़ा हादसा टला! फंसी गाड़ी के पास आधे घंटे तक घूमता रहा बाघ

    राजस्थान में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते आमेर महल और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में काफी पर्यटकों की आवाजाही देखने को मिल रही है. यहां स्थित टाइगर सफारी और लायन सफारी करने के लिए भी पर्यटकों की भीड़ पहुंचने लगी है. इसी बीच नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर सफारी करने गई गाड़ी का एक पहिया टूटी हुई सड़क में धंसा हुआ नजर आ रहा है.

    बताया जा रहा है कि करीब 30 मिनट तक पर्यटक इसी गाड़ी में फंसे रहे. इस दौरान गाड़ी से कुछ दूरी पर टाइगर बैठा था. करीब 20 से 25 मिनट बैठे रहने के बाद टाइगर वहां से चला गया. वहीं, वन विभाग की टीम करीब 30 मिनट बाद पहुंची. इस दौरान पर्यटकों को लगातार डर लग रहा था कि कहीं टाइगर उनकी गाड़ी पर हमला न कर दे. इस तरह की लापरवाही के कारण पर्यटकों की जान आफत में आ गई थी.

    वीडियो वायरल
    आरोप है कि पर्यटकों ने जब वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो उन्होंने कॉल तक नहीं उठाई. ये भी आरोप है कि पर्यटकों की तरफ से गाड़ी फंसी होने का वीडियो बनाए जान पर रेंजर और फॉरेस्ट के स्टाफ ने पर्यटकों पर वीडियो को डिलीट करने का दबाव बनाया. हालांकि, पर्यटकों ने वीडियो को डिलीट कर दिया था, लेकिन एक वीडियो रिकवर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पर्यटकों का कहना है कि वीडियो को रिकवर करने के पीछे वन विभाग की सच्चाई को उजागर करना है.

    रास्ते में फंसी गाड़ी के पास दिखा टाइगर
    वायरल वीडियो में बीच रास्ते में फंसी गाड़ी और उसके पास मौजूद टाइगर को आसानी से देखा जा सकता है. इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. गड्ढे में गाड़ी पलट भी सकती थी. रेंजर और फॉरेस्ट टीम का पर्यटकों से वीडियो डिलीट कराना कहीं न कहीं अपनी लापरवाही को छिपाना और पर्यटकों को परेशान करना है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here