More
    Homeराज्यअंबाला रेलवे स्टेशन पर राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, इलाके में...

    अंबाला रेलवे स्टेशन पर राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

    अंबाला (हरियाणा)। अंबाला सिटी के रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अंबाला छावनी निवासी जसपाल के रूप में हुई है। बुधवार सुबह 6:30 बजे के करीब जीआरपी को पता चला कि एक व्यक्ति ने स्टेशन के अंतिम कोने में कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल के शव  गृह में रखवाया।

    प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक मुख्य रूप से कुरुक्षेत्र के पेहवा का रहने वाला था। अंबाला छावनी में वह अपनी ससुराल में रहता था। यह भी पता चला है कि व्यक्ति मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में भी बतौर राजमिस्त्री काम करता था। पुलिस ने परिजनों को बुलाया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here