More
    Homeमनोरंजन‘बिग बॉस’ फेम शिव ठाकरे के घर में भीषण आग, एक्टर की...

    ‘बिग बॉस’ फेम शिव ठाकरे के घर में भीषण आग, एक्टर की वर्तमान हालत जानें

    शिव ठाकरे | एक दुखद घटना में 'बिग बॉस' फेम शिव ठाकरे के गोरेगांव वाले घर में आग लग गई। वायरल भयानी ने एक्टर के घर का एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शिव ठाकरे की हालत कैसी है। घर के अंदर के विजुअल्स शेयर किए और ऐसा लग रहा था कि बहुत भयंकर आग लग गई थी, जिससे प्रॉपर्टी को बहुत नुकसान हुआ है। वीडियो में फायर ब्रिगेड की टीम घर के अंदर आग लगने का कारण पता लगा रही है और जांच में जुटी हुई है। इतना ही नहीं एक्टर की टीम के एक ऑफिशियल नोट के मुताबिक, इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

    आग से बाल-बाल बचे शिव ठाकरे

    वायरल भयानी ने भी एक्टर के बारे में अपडेट देते हुए बताया है कि शिव ठाकरे सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। आग ने कोल्टे पाटिल वर्वे बिल्डिंगमें उनके घर को प्रभावित किया। शिव ठाकरे की टीम ने भी इस घटना के बारे में एक स्टेटमेंट जारी किया। ऑफिशियल नोट में उन्होंने शेयर किया, '@shivthakare9 को आज सुबह एक हादसा झेलना पड़ा क्योंकि कोल्टे पाटिल वर्वे बिल्डिंग में उनके मुंबई घर में आग लग गई। एक्टर को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन घर को नुकसान हुआ है!' शिव ठाकरे घटना के समय मुंबई में नहीं थे और कल ही वह शहर लौटे हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एयरपोर्ट से एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मुंबई वापसी।'

    शिव ठाकरे कौन हैं?

    शिव ठाकरे ने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक-एक रियलिटी शो करके अपनी एक अलग जगह बनाई है। रोडीज से लेकर बिग बॉस मराठी और फिर हिंदी वर्शन से उन्हें शानदार पॉपुलैरिटी और दर्शकों से  प्यार मिला। शिव को खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा में उनके काम के लिए भी जाना जाता है।

    एक्टर अपनी निजी लाइफ को लाइमलाइट से रखते हैं दूर

    प्रोफेशनल कामों के अलावा शिव अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं, लेकिन कुछ समय पहले अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अफवाहों पर बात करते हुए टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में, शिव ने साफ किया कि वह अपनी प्राइवेट लाइफ को लो-की रखना पसंद करते हैं। इस पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ चीजें प्राइवेट रखना मुझे बहुत पसंद है। बाकी आप तय कर लो पर मैं खुश हूं।' बता दें कि हाल ही में शिव ठाकरे एक म्यूजिक वीडियो 'राज राज नाचन' में दिखे थे। इसमें शिव के साथ रश्मि देसाई हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here