More
    Homeराजस्थानकोटाझालावाड़ में मामूली विवाद बना जानलेवा, घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

    झालावाड़ में मामूली विवाद बना जानलेवा, घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

    कोटा|झालावाड़ जिले के ब्रिजियाखेड़ी गांव में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार आरोपियों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने मामूली कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। इस हत्या के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है तो इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।हमले के दौरान सात साल का एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बाद में ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतक का नाम रूप सिंह है और उम्र 35 साल है। मृतक के बेटे का नाम लेखराज है। लेखराज का एसआरजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

    पिता और भाभी की के साथ हाथापाई

    झालावाड़ के डीएसपी हर्षराज सिंह के मुताबिक, पीड़ित के भाई दरिया सिंह और पड़ोसी दुल्हे सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर रूप सिंह के पिता और भाभी की के साथ हाथापाई भी की।

    मौके पर ही मौत हो गई

    पुलिस के मुताबिक इसके बाद रात करीब 8 बजे, दुल्हे सिंह और उसके तीन भाई-जगदीश, जुगराम और रघुवीर ने दरिया सिंह के घर पर धावा बोल दिया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान रूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तो बेटा घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।राजस्थान में 15 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवर कमजोर आंखों के साथ चला रहे भारी वाहनये भी पढ़ें:राजस्थान MLALAD: जयपुर के कई विधायकों ने 50% भी नहीं खर्च किया फंडये भी पढ़ें:राजस्थान: पेपर लीक का मामला गहलोत जी आपके घर तक पहुंच रहा है,चश्मा बदलवाइए- सीएम हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस भी मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। पुलिस मामले में आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here