More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशपन्ना में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 24 से अधिक लोग घायल

    पन्ना में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 24 से अधिक लोग घायल

    मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बारातियों से भरी पिकअप डिवाइडर से टकरा गई और बीच सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 24 से अधिक बाराती घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल बारातियों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पिकअप के ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

    तिलहा इंटवा जा रही थी बारात
    यह हादसा जिले के ककरहटी चौकी के अंतर्गत हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा 7 और 8 जून की दरमियानी रात को हुआ था। एक पिकअप में बारातियों से खचाखच भरे हुए थे, जो बांधी कला के रहने वाले चंद्रभान आदिवासी की बारात लेकर तिलहा इंटवा जा रहे थे। इस दौरान पिकअप अपनी स्पीड लिमिट से काफी अधिक रफ्तार पर चल रही थी। इस बीच अचानक पिकअप का बैलेंस बिगड़ा और ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया। इसकी वजह से पिकअप सड़क के डिवाइडर से जा टकराई और पलटकर सड़क पर गिर गई।

    हादसे के बाद मची चीख-पुकार
    हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने घायलों को वाहन से बाहर निकाला। इतने में सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं। हादसे में 24 बाराती घायल हुए हैं, जिसमें से करीब 10 घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here