More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशपुजारी ने सिगरेट की दुकान को लेकर युवती को सरेआम पीटा, लोग...

    पुजारी ने सिगरेट की दुकान को लेकर युवती को सरेआम पीटा, लोग देखते रहे तमाशा

    रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुजारी (Priest) युवती (Young Woman) की सरेआम पिटाई (Public Beating) करता हुआ दिखाई दे रहा है. पूरी घटना अमहिया थाना क्षेत्र (Amhiya Police Station Area) में स्थित पीके स्कूल के सामने दिनदहाड़े हुई बताई जा रही है. विवाद सिगरेट (Cigrate) और पान की दूकान (Pan Shops) को लेकर शुरू हुआ.

    पुजारी देवेंद्र चतुर्वेदी नहीं चाहते थे कि मंदिर के सामने चाय सिगरेट का ठेला लगे जबकि युवती का कहना था कि वह उसकी रोजी रोटी है. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी और गालीगलौच हुई और फिर पुजारी ने युवती के साथ जमकर मारपीट की.

    पुजारी युवती के साथ सरेआम मारपीट करते हुए दिख रहा है. युवती भी प्रतिरोध में पुजारी का कॉलर पकड़ते हुए पत्थर फेंकने की कोशिश करते हुए सिखाई दे रही है. राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत दोनों पक्षों द्वारा पुलिस से की गयी है.

    अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया- वीडियो कल का है और दोनों पक्षों द्वारा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गयी है. पुजारी और युवती के बीच मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here