More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशजबलपुर में दुर्गा पंडाल में घुसी तेज रफ्तार बस, 1 की मौत...

    जबलपुर में दुर्गा पंडाल में घुसी तेज रफ्तार बस, 1 की मौत 20 लोग घायल, बस फूंकने की कोशिश

    जबलपुर: बीते दिनों जिस तरह इंदौर में एक ट्रक ने कोहराम मचाया था ठीक उसी तरह जबलपुर कि सीहोरा तहसील में एक बस दुर्गा पंडाल में घुस गई और उसने 20 लोगों को कुचल दिया. जिनमें से एक की मृत्यु हो गई. हादसे में बीस लोग घायल है, जिन्हें जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

    दुर्गा पंडाल में घुसी बस, एक की मौत
    जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर सिहोरा तहसील है. यहां सड़क किनारे बने एक दुर्गा पंडाल में पूजा पाठ चल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आई बस अनियंत्रित होकर पंडाल के भीतर घुस गई. बस की रफ्तार बहुत अधिक तेज थी, पंडाल में घुसने के पहले उसने सड़क पर खड़े हुए दूसरे कई वाहनों में टक्कर भी मारी थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं. 6 लोगों की हालत गंभीर है.

    गुस्साए लोगों ने की बस फूंकने की कोशिश
    गंभीर मरीजों को सिहोरा से जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के तुरंत बाद सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने स्थिति को नियंत्रण में लिया. गुस्साए लोग बस में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने लोगों को समझाया और स्थिति को नियंत्रण में किया. वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी.

    कटनी से जबलपुर जा रही थी बस
    सिहोरा के थाना प्रभारी बिहारी सिंह ने बताया कि, ''बस (एमपी 49 पी 0251) कटनी से जबलपुर जा रही थी. गौरी तिराहे के पास पहुंचते ही ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया और वह सीधे पंडाल में घुस गई. हादसे में 1 की मौत हुई है और करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.'' घटना की जानकारी लगते ही सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े घटनास्थल पर पहुंचे. संतोष बरकड़े का कहना है कि, ''मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों के इलाज की व्यवस्था के लिए डीन को निर्देश दिए गए हैं.''

    हादसे में घायल होने वाले लोग
    हादसे में रोली सोनी, ममता कोल, खुशबू वंशकार, वंदना बर्मन, संध्या चौधरी, शिखा चौधरी, कैलाश चौधरी, मनीष दहिया, कोदू लाल बर्मन, सोहनलाल सहित 20 लोग शामिल हैं. सिहोरा शहर में सड़क किनारे पंडाल बने हुए हैं, हालांकि भारी वाहनों के लिए हाईवे और बाईपास शहर के बाहर हैं. लेकिन बस स्टैंड भीतर होने की वजह से बसे बीच शहर तक आती हैं, इसी दौरान यह हादसा हुआ है. अब सवाल यह उठता है कि नो एंट्री के दौरान बस सिहोरा शहर की भीतर कैसे घुस गई.

     

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here