More
    Homeराज्ययूपीआरएसएस शताब्दी स्थापना दिवस के पथ संचालन में दुखद हादसा, 25 वर्षीय...

    आरएसएस शताब्दी स्थापना दिवस के पथ संचालन में दुखद हादसा, 25 वर्षीय स्वयंसेवक की मौत से मचा मातम

    सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी स्थापना दिवस पर आयोजित पथ संचालन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस कार्यक्रम में शामिल 25 वर्षीय स्वयं सेवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे संघ और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

    जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100वें स्थापना वर्ष को लेकर इमलिया सुल्तानपुर में मेला मैदान में भव्य पथ संचालन का आयोजन किया गया था। सुबह ध्वजारोहण और पूजन के बाद सैकड़ों स्वयं सेवक अनुशासन के साथ पथ संचलन में शामिल हुए। इसी दौरान सेरूकहा गांव निवासी अंकित सिंह (25) पुत्र बिन्देश्वर बक्स सिंह, जो ड्रम बजा रहे थे, अचानक गिर पड़े। उनके साथ मौजूद स्वयं सेवक तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया ले गए। जहां तैनात चिकित्सक डॉ. नितीश ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और स्वयं सेवक अस्पताल पहुंच गए। वहीं, सूचना पाकर इमलिया सुल्तानपुर थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया और सीओ महोली नागेंद्र भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    परिवार में मातम
    अंकित सिंह की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया गया कि अंकित के पिता, माता और बड़े भाई का पहले ही निधन हो चुका है। अब परिवार में केवल बड़ी बहन और भतीजी ही शेष हैं। परिवार वालों ने बताया कि रविवार को बड़ी बहन की बेटी के मुंडन संस्कार का आयोजन था, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ था। पथ संचालन समाप्त होने के बाद अंकित भी वहां जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। अंकित के बड़े भाई अंकुश सिंह ने नम आंखों से बताया कि अंकित पूरी तरह स्वस्थ था और उसे पहले कभी किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी। उनके असमय निधन से परिवार के साथ-साथ गांव और स्वयं सेवक संघ के साथियों में गहरा शोक है।

    स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
    आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारियों ने कहा कि अंकित एक अनुशासित और समर्पित स्वयं सेवक था। उनकी असमय मौत संघ परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here