More
    Homeखेलशोक और जोश का अद्भुत मिश्रण: पिता के निधन की खबर सुनते...

    शोक और जोश का अद्भुत मिश्रण: पिता के निधन की खबर सुनते ही नबी ने मचाया मैदान पर तहलका

    नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। नबी ने सिर्फ 22 गेंदों पर 60 रन बना डाले और श्रीलंका के गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने बाएं हाथ के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालगे के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए। इसके बावजूद अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 
    मुकाबले के दौरान ही वेलालगे के पिता सुरंगा वेलालगे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। टीम प्रबंधन ने यह खबर मैच खत्म होने तक खिलाड़ी को नहीं दी। मुकाबले के बाद श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या खुद मैदान पर वेलालगे को ढांढस बंधाते नजर आए।

    नबी को मिली खबर, हुए भावुक
    मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने मोहम्मद नबी को इस दुखद घटना की जानकारी दी। एक रिपोर्टर ने कहा, 'वेलालगे के पिता का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ा था मैच के बीच में।' नबी यह सुनकर हैरान रह गए। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी संवेदनाएं व्यक्त कीं। नबी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'दुनिथ वेलालगे को उनके पिता के निधन पर हार्दिक संवेदनाएं। मजबूत बने रहो भाई।'
     
    कुसल मेंडिस के दम पर श्रीलंका की जीत
    इस मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली। विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। अंतिम ओवरों में कमिंदु मेंडिस ने भी 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर टीम को आठ गेंदें शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

    असालंका ने टीम की तारीफ की
    श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने मैच के बाद टीम की तारीफ की और कहा, 'मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। लगभग परफेक्ट गेम खेला हमने। पावरप्ले में हमारे तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। (कुसल) परेरा के कैच शानदार थे। हम टी20 में सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग साइड बनना चाहते हैं और इसके लिए हर कैच पकड़ना जरूरी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here