More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशअटल जयंती पर ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश समिट’, अमित शाह होंगे...

    अटल जयंती पर ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश समिट’, अमित शाह होंगे शामिल

    MP News : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसी अवसर पर उनके जन्मस्थान ग्वालियर में एक भव्य राज्य स्तरीय आयोजन होने जा रहा है। 25 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के मेला ग्राउंड में अभ्युदय मध्य प्रदेश समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे।

    यह समिट अटल बिहारी वाजपेयी के विकासवादी विचारों, सुशासन की अवधारणा और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को समर्पित रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच से प्रेरित यह आयोजन “निवेश से रोजगार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्य प्रदेश” थीम पर आधारित होगा। इसका उद्देश्य पिछले दो वर्षों में प्रदेश में हुए औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियों और रोजगार सृजन के ठोस परिणामों को जनता के सामने रखना है, साथ ही भविष्य के विकास का स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत करना भी है। इस अभ्युदय मध्य प्रदेश समिट में करीब एक लाख लोगों की सहभागिता अपेक्षित है।

    समिट के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से प्राप्त दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों से जुड़ी परियोजनाओं का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके अलावा, दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण, औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन और आशय-पत्रों का वितरण भी होगा। रोजगार से जुड़े लाभार्थियों, सफल उद्यमियों और महिला उद्यमियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

    कार्यक्रम में औद्योगिक सुधार और नवाचार के तहत नए औद्योगिक क्षेत्रों का शुभारंभ, एक क्लिक प्रोत्साहन वितरण प्रणाली की शुरुआत, नए औद्योगिक क्लस्टर और प्लग-एंड-प्ले इकाइयों का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही, पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक विस्तृत प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें निवेश, अधोसंरचना विकास और रोजगार सृजन की यात्रा को दर्शाया जाएगा। कुल मिलाकर, अभ्युदय मध्य प्रदेश समिट आत्मनिर्भर और रोजगार-समृद्ध मध्य प्रदेश की दिशा में एक अहम कदम साबित होने जा रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here