More
    Homeदेश उत्तराखंड में सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच रोपवे बनाएगा अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

     उत्तराखंड में सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच रोपवे बनाएगा अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

    नई दिल्ली । अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) को  उत्तराखंड में सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच रोपवे प्रोजेक्‍ट के लिए नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्‍स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) हासिल हुआ है। एईएल के सड़क, मेट्रो, रेल और जल (आरएमआरडब्ल्यू) डिविजन की तरफ से चलाए जा रहे इस प्रोजेक्‍ट में 4,081 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी की तरफ से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 12।9 किलोमीटर लंबे इस रोपवे से भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण तीर्थयात्राओं में से एक केदारनाथ यात्रा में यात्रा का समय वर्तमान 8 से 9 घंटे से घटकर सिर्फ 36 मिनट रह जाएगा। 
    कंपनी ने जानकारी दी है कि पूरा होने के बाद, यह रोपवे प्रति घंटे दिशा में 1,800 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा। ऐसे में हर साल केदारनाथ मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की कठिन यात्रा आसान हो जाएगी। केदारनाथ में हर साल करीब 20 लाख तीर्थयात्री आते हैं। इस नए रोपवे से न सिर्फ यात्रा सुरक्षित और तेज होगी बल्कि ओवरऑल तीर्थयात्री अनुभव भी बेहतर होगा। यह प्रोजेक्‍ट भारत सरकार के नेशनल रोपवे डेवलपमेंट प्रोग्राम पर्वतमाला के तहत आता है। इसे एनएचएलएमएल के साथ रेवेन्‍यू शेयरिंग के आधार पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर पूरा किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इसके निर्माण में छह साल लगने का अनुमान है, जिसके बाद एईएल 29 सालों तक रोपवे को ऑपरेट करेगा। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here