More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशशिवपुरी जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, मुआवजा सीधे खाते...

    शिवपुरी जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, मुआवजा सीधे खाते में

    शिवपुरी : सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी जिले के बाढ़ पीड़ित इलाके का हवाई सर्वे कर ग्रामीणों की हिम्मत बढ़ाई. मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे. दोनों नेताओं ने ग्रामीणों से मिलकर बाढ़ के दौरान हुए नुकसान की पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही ग्रामीणों को भरोसा दिलाया "मध्य प्रदेश सरकार एक-एक नुकसान की भरपाई करेगी. सर्वे करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं. तेज गति से सर्वे जारी है."

    अफसरों को निर्देश- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी के पचावली गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ पीड़ित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "हम आपके साथ सुख में रहें या ना रहें लेकिन दुख में आपके साथ हैं." उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन ग्रामीणों की मदद में किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

    हरेक नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "जिनके मकान की क्षति पहुंची है, जिनको पशु की क्षति पहुंची, साथ ही जिनकी कृषि को क्षति पहुंची है, सबको मुआवजा दिया जाएगा. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ये पैसा सीधा उनके खाते में मध्य प्रदेश शासन की तरफ से ट्रांसफर किया जाएगा." मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा "पैसों के संबंध में किसी को कोई तकलीफ ना आए. सबको मदद समय से पहुंचे, इसका ख्याल रखा जाए. मेरा मन था कि मैं एक-एक ग्रामीण के घर पहुंचूं. लेकिन मौसम खराब है और हेलीकॉप्टर नहीं उतर पा रहा है."

    मुख्यमंत्री बोले- जान है तो जहान है

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "आप मेरे परिवार के सदस्य हैं. इस क्षेत्र में आई आपदा के बाद मैं हरसंभव मदद घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा. जान है तो जहान है, सरकार आप लोगों के साथ है. आपकी चिंताओं को देखते हुए मैं विधानसभा सत्र छोड़कर आपके पास आया हूं. इस क्षेत्र में ऐसी बारिश कभी नहीं देखी. लेकिन जवानों के साथ ही जांबाज ग्रामीणों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने कई लोगों को जान बचाई."

    हम आपके दुख में हमेशा शामिल होंगे : सिंधिया

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "जब आप लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे तो मैं लगातार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संपर्क में था. मैं केंद्र सरकार के साथ संपर्क में रहा और लगातार आपकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया. हमने 27-28 जुलाई को पूरा प्रशासनिक तंत्र आपके लिए व्यवस्थित कर दिया और लगभग 400 लोगों की जान बचाई. हम आपके दुख में शामिल होने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और मेरे साथ डॉ. मोहन यादव की यह जोड़ी आपको आपकी तकलीफ में हमेशा दिखाई देगी."

     

     

      सिंधिया बोले- बाढ़ के दौरान सरकार सतर्क रही

      क्षेत्रीय सांसद सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद करते हुए कहा "उन्होंने हरसंभव मदद के लिए अपनी उपलब्धता रखी और हरसंभव मदद देने के लिए वह तत्पर दिखाई दिए. उन्होंने केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाया. मैंने और मुख्यमंत्री ने लगातार बाढ़ के दौरान चर्चा की और आप सबकी रक्षा के लिए एक रक्षा कवच तैयार किया."

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here