More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 4 दिन की 'शांति' के बाद लौटेगा ठंड का टॉर्चर,...

     छत्तीसगढ़ में 4 दिन की ‘शांति’ के बाद लौटेगा ठंड का टॉर्चर, जानें कब से कांपेगा प्रदेश”

    CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड का कहर जारी है. वहीं अब अगले 4 दिन प्रदेश के लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है. यह अभी सामान्य के आसपास है. इस वजह से अगले कुछ दिनों तक ठंड लौटने की संभावना नहीं है.

    छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन राहत,
    मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पूर्वी भारत में एक जेट स्ट्रीम है. इसकी वजह से उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवा थोड़ी रुक गई हैं. इसके आंशिक असर से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कमी अगले कुछ दिनों तक थमी रहेगी. बस्तर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चला गया है.

    इस जिलों में चली शीतलहर
    जनवरी के पिछले दस दिनों में पूरे प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ी. सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में कुछ जगहों पर शीतलहर चली. ज्यादातर स्थानों पर इसके हालात बने. दिसंबर में अच्छी ठंड के बाद जनवरी के पहले पखवाड़े के आधे से ज्यादा समय कड़ाके की सर्दी में बीता.

    11 से 15 जनवरी के बीच ठंड से थोड़ी राहत रहेगी. रविवार को प्रदेश में ठंड थोड़ी कम रही. सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5 डिग्री रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 3.9 डिग्री कम है. दुर्ग में यह 9.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से चार डिग्री कम है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here