More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़आयकर छूट के बाद अब जीएसटी सुधार से मिलेगा दोहरा लाभ -...

    आयकर छूट के बाद अब जीएसटी सुधार से मिलेगा दोहरा लाभ – CM साय

    रायपुर। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए अहम फैसलों का देशभर में स्वागत हो रहा है। सरकार ने दीवाली से पहले आम लोगों, छोटे कारोबारियों और किसानों को बड़ी राहत दी है। अब जीएसटी केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक ही सीमित रहेगा। वहीं, रोटी, पनीर, दूध समेत कई रोजमर्रा की जरूरत की चीजें पूरी तरह टैक्स फ्री कर दी गई हैं।

    CM साय बोले- ऐतिहासिक कदम


    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए इस निर्णय को आम जनता के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि आयकर में ₹12 लाख तक की छूट के बाद अब जीएसटी में भारी कमी से नागरिकों का जीवन आसान होगा और रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती मिलेंगी। यह निर्णय न केवल आम आदमी को राहत देगा, बल्कि उद्योग-व्यापार को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

    ओपी चौधरी ने दी बधाई
    वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिल्ली में हुई बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और वित्तीय स्थिरता को मजबूती देगा। ट्रैक्टर और उसके पार्ट्स पर टैक्स घटाकर किसानों को भी बड़ी राहत दी गई है। पहले ट्रैक्टर पर 12% जीएसटी लगता था, जो अब घटकर केवल 5% रह गया है।

    प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जैन का बयान
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जैन ने भी फैसले का स्वागत करते हुए पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय अमेरिकी टैरिफ चुनौतियों के बीच भारतीय उद्योगों को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा। जब पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है, तब भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, जो प्रधानमंत्री की मजबूत आर्थिक नीतियों का परिणाम है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here