More
    Homeमनोरंजन‘किंगडम’ सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद ओटीटी पर — Netflix करेगा...

    ‘किंगडम’ सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद ओटीटी पर — Netflix करेगा अगली बड़ी घोषणा

    मुंबई : साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' 31 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। जानिए कब और कहां देख सकेंगे‘साम्राज्य’…

    किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

    123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'किंगडम' के आधिकारिक तौर पर स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। यानी सिनेमाघरों में रिलीज होने के चार हफ्तों बाद दर्शक इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। सब कुछ सही रहा तो 'किंगडम' इस महीने के आखिर तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू कर सकती है।

    फिल्म 'किंगडम' या 'साम्राज्य'

    विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' को तेलुग भाषा में इसी नाम से रिलीज किया गया है, जबकि इसी फिल्म को हिंदी में 'साम्राज्य' के नाम से रिलीज किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है। इस फिल्म में विजय के अलावा भाग्यश्री बोरसे ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्माण नागा वामसी और साई सौजन्या ने सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज बैनर के तहत किया है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।
     
    किंडगम की कमाई

    sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, 31 जुलाई को रिलीज हुई विजय देवरकोंडा और भाग्यश्री बोरसे की फिल्म 'किंगडम' ने पहले दिन गुरुवार बॉक्स ऑफिस पर 15.75 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। वहीं आज शुक्रवार को दूसरे दिन फिल्म ने 0.12 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह आंकड़े पूरे दिन में बदलेंगे। बहरहाल, फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 15.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here