More
    Homeराज्यगुजरातअहमदाबाद के डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे के पेट से निकाला...

    अहमदाबाद के डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे के पेट से निकाला बालों का गुच्छा और जूते का फीता, हुआ सफल और अनोखा ऑपरेशन

    अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल ( Ahmedabad Civil Hospital ) में डॉक्टरों ने एक अनोखा ऑपरेशन किया। उन्होंने एक 7 साल के बच्चे के पेट से बालों का गुच्छा और जूते का फीता निकाला। बच्चे को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने रविवार को दी। ऑपरेशन के बाद अब बच्चे की हालत ठीक है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

    डॉक्टर ने क्या बताया?
    अहमदाबाद के सरकारी सिविल अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश में रतलाम निवासी शुभम पिछले दो महीने से पेट दर्द, उल्टी आने और वजन घटने की समस्या से पीड़ित था। उन्होंने बताया कि लड़के की पहले पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई थी लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। जोशी ने बताया कि अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुभम का ‘सीटी स्कैन’ और ‘एंडोस्कोपी’ कराई गई। इसमें उसके पेट में बालों का एक गुच्छा और जूते का फीता दिखाई दिया।
     
    डॉक्टरों की टीम ने किया सफल ऑपरेशन
    अस्पताल के शिशु रोग विभाग के प्रमुख डॉ जोशी ने कहा कि सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम की ओर से की गई जटिल ‘लैपरोटॉमी’ के जरिए गांठ (गुच्छे) को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। सर्जरी के सातवें दिन डाई टेस्ट से पुष्टि हुई कि पेट में कोई अवशेष नहीं बचा है। अधिकारी ने बताया कि मनोचिकित्सक ने लड़के को परामर्श दिया ताकि वह भविष्य में ऐसी चीजें निगलने की आदत छोड़ दे।

    बच्चे को ‘ट्राइकोबेजोअर’ नाम की बीमारी
    उन्होंने बताया कि शुभम की हालत में सुधार हुआ और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉ. जोशी ने बताया कि बच्चे को ‘ट्राइकोबेजोअर’ नाम की बीमारी थी जो एक दुर्लभ बीमारी है और इसमें निगले गए बाल पेट में उलझकर एक गांठ (गुच्छा) बना लेते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लक्षणों में पेट में दर्द या सूजन, मतली या उल्टी, भूख की कमी, वजन में कमी और कब्ज शामिल हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here