More

    प्लेन हादसे के बाद ऑफिस में मना रहे थे जश्न, Air India ने चार अधिकारियों को किया बर्खास्त

    नई दिल्ली। 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे के बाद पूरा देश सहम गया था। एक तरफ जहां इस हादसे के बाद पूरा देश गम में डूबा था, तो वहीं दूसरी ओर AISATS के कर्मचारी जश्न मना रहे थे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अहमदाबाद हादसे के बाद का है, जिसमें कर्मचारी ऑफिस में नाचते-गाते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि AISATS एयर इंडिया और सिंगापुर की SATS लिमटेड की ग्राउंड हैंडलिंग जॉइंट वेंचर कंपनी है।

    जश्न का वीडियो वायरल होने के बाद Air India ने AISATS के 4 वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा है। ये सभी अहमदाबाद में विमान क्रैश होने के कुछ दिन बाद पार्टी करते देखे गए। एयर इंडिया ने इसे संवेदनहीनता माना और कहा कि यह व्यवहार हमारे मूल्यों के अनुरूप है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

    वहीं, शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में AISATS ने कहा, हम AI 171 हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के साथ खड़े हैं और गहरी संवेदन व्यक्त करते हैं। हाल ही में वायरल एक वीडियो को लेकर खेद प्रकट करते हैं। यह व्यवहार हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है। हमने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। हम अपनी संवेदनशीलता, पेशेवर दृष्टिकोण और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। Air India ने स्पष्ट किया है कि ऑफिस पार्टे के आयोजन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल चार वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

    बता दें कि 12 जून को Air India AI 171 विमार अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में 270 लोगों की जान चली गई थी। हादसे के समय विमान में 241 लोग सवार थे। ये विमान एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में गिरा था। हादसे में विमान में सवार 240 लोगों के अलावा मेडिकल हॉस्टल में रह रहे कुछ छात्र भी मारे गए थे।
     

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here