More
    Homeखेलअजीत अगरकर बने रहेंगे सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन, BCCI ने दिया विस्तार

    अजीत अगरकर बने रहेंगे सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन, BCCI ने दिया विस्तार

    नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को एशिया कप 2025 की टीम के चयन के बाद एक खास तोहफा दिया है. अजीत अगरकर को जून 2023 में भारतीय टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था. उनका कार्यकाल 2 साल के लिए था लेकिन अब इसे जून 2026 तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कई बार शानदार टीम का चयन किया. उनके चयन में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम किया. हाल ही में अजीत अगरकर ने एशिया कप 2025 का चयन किया है. जहां एक तरफ BCCI की ओर से अजीत अगरकर को ये तोहफा मिला है वहीं एक दिग्गज को उनके पद से हटाया जा सकता है.

    BCCI ने लिया चीफ सेलेक्टर को लेकर बड़ा फैसला

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले ही आगे बढ़ा दिया गया था. BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने कई खिताब जीते और टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल टीम में भी बदलाव देखा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया था और उन्होंने कुछ महीने पहले ही ये ऑफर स्वीकार कर लिया था.”

    अजीत अगरकर को अब एक और बड़ी जिम्मेदारी संभालनी होगी. एशिया कप 2025 के बाद अगले साल ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी नहीं आया है मगर ऐसा माना जा रहा है कि वो ICC इवेंट फरवरी-मार्च में हो सकता है. कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद उस टूर्नामेंट के लिए भी अजीत अगरकर ही भारतीय टीम का चयन करते दिख सकते हैं.

    इस दिग्गज की हो सकती है छुट्टी

    टीम इंडिया की मौजूदा सेलेक्शन कमिटी में अगरकर, एस.एस. दास, सुब्रोतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस. शरथ शामिल हैं. रिपोर्ट में ये माना जा रहा है कि सितंबर में होने वाली सालाना जनरल मीटिंग के बाद सेलेक्शन कमेटी में कुछ बदलाव होंगे. सितंबर 2021 में शरथ ने जूनियर चयन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में काम किया था और जनवरी 2023 में सीनियर चयन समिति में उनको प्रमोट किया गया था. हालांकि, उनके अब चार साल पूरे हो जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड उनकी जगह किसी नए चेहरे को ला सकता है.

    हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. इस टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. तमाम फैंस को भारतीय टीम से इस टूर्नामेंट में काफी उम्मीदें हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here