More
    Homeमनोरंजनबॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाई ‘अखंडा 2’, हर्षाली मल्होत्रा ने...

    बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाई ‘अखंडा 2’, हर्षाली मल्होत्रा ने वसूली भारी रकम

    5 दिसंबर, जिस दिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी | 13 दिन बाद भी फिल्म बढ़िया कमाई कर रही है. सिर्फ भारत से ही 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. हालांकि, इसी दिन नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ भी रिलीज होने वाली थी | पर आखिरी वक्त पर फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया. अब फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो गए हैं. पर जितनी तेजी से फिल्म की कमाई शुरू हुई थी, अब उतनी ही तेजी से कलेक्शन भी गिर रहा है. इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा हर्षाली मल्होत्रा ने भी काम किया है, जिन्होंने फिल्म के लिए तगड़ी फीस वसूली है. जानिए कितने पैसे वसूले और कौनसा रोल कर रही हैं |

    साल 2015, जब सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई. उस फिल्म में पाकिस्तानी मुन्नी की क्यूटनेस और एक्टिंग ने सबका दिल जीता. फिल्म ने दुनियाभर से कई करोड़ों का कारोबार किया था | जब वो फिल्म रिलीज हुई थी, तब हर्षाली मल्होत्रा सिर्फ 6 साल की थीं. अब 17 साल की हैं. हालांकि, हर्षाली मल्होत्रा को हर दिन के 2-3 लाख रुपये मिलते थे. वहीं, उन्होंने सलमान खान की फिल्म के लिए 100-110 दिनों तक शूटिंग की थी. अब अखंडा 2 के लिए तगड़ी फीस ली है |

    हर्षाली ने ‘अखंडा 2’ के लिए कितनी फीस ली?

    हर्षाली मल्होत्रा भी नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म Akhanda 2 में काम कर रही हैं. जिनकी एक्टिंग एकदम जबरदस्त है. वो फिल्म में Janani का किरदार निभाती नजर आईं. दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म से तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें एक आईडी कार्ड भी दिखा था. वो DRDO की साइंटिस्ट Janani बनकर काफी अलग अंदाज में दिखीं. हाल ही में  एक रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि हर्षाली मल्होत्रा को फिल्म के लिए 50 लाख रुपये फीस मिली है. जबकि, नंदमुरी बालकृष्ण को इस पिक्चर के लिए 75 करोड़ रुपये मिले हैं |

    वहीं दूसरी तरफ संयुक्ता मेनन को करीब 2 करोड़ फीस मिली है. जबकि, म्यूज़िक डायरेक्टर एस. थमन ने भी 15 से 20 करोड़ रुपये ही वसूले हैं. हालांकि, हर्षाली मल्होत्रा इस फिल्म के चलते काफी सुर्खियों में रही हैं. दरअसल मुन्नी का बदलता अंदाज सबको काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म की शुरुआत 30.50 करोड़ रुपये से हुई थी. जिसके बाद दूसरे दिन- 15.50 करोड़, तीसरे दिन- 15.10 करोड़ का कारोबार किया. जबकि, चौथे दिन-5.25, पांचवें दिन-4.25 करोड़ और छठे दिन-3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म 6 दिनों में भारत से 73.85 करोड़ ही कमा पाई है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here