More
    Homeराज्ययूपीकुंभ भगदड़ की याद दिला अखिलेश का सरकार पर वार: 'मासूमों की...

    कुंभ भगदड़ की याद दिला अखिलेश का सरकार पर वार: ‘मासूमों की मौत का हिसाब दो’, जांच की फिर उठी मांग

    समाजवादी पार्टी मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने महंगाई, बेरोजगारी, जनगणना, कुंभ भगदड़ में मौत और कौशांबी जैसे मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सोने का भाव आसमान छू रहा है. सरकार विकसित भारत का दावा कर रही है. गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़ों को लेकर भी निशाना साधा.

    अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में 82 लोगों की मौत होने के आंकड़े सामने आ गए हैं. मगर, सरकार है कि अभी भी आंकड़े छुपा रही है. कुंभ भगदड़ में मौतों की सच्चाई सामने आई है. मरने वाले लोगों के परिवारों को कैश में पैसा दिया जा रहा था. ये सरकार पवित्र काम में भी झूठ बोल रही है. सरकार में कौन है जो कुंभ में मरने वालों के परिवारों को कैश बांट रहा है.

    नफरत बढ़ाने का काम करती है सरकार

    सपा मुखिया ने कहा कि हमें ऐसी सरकार से अलर्ट रहना होगा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने जनगणना पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जनगणना भी शुरू हो रही है. हमें उस पर नजर रखनी होगी. बीजेपी की सरकार नफरत बढ़ाने का काम करती है. दिल्ली और लखनऊ की नीतियों से बड़े स्तर पर बेरोजगारी देखने को मिल रही है. बीजेपी सरकार पहले से चल रहे मेले रोक रही है. मेले से कारोबार और मेलजोल बढ़ता है. ये कारोबार विरोधी सरकार है.

    लड़ाने का काम कर रहे हैं दोनों डिप्टी सीएम

    अखिलेश यादव ने कहा कि कौशांबी के मुद्दे पर सरकार के दोनों डिप्टी सीएम लड़ाने का काम कर रहे हैं. इस सरकार में हर महीने एक पानी की टंकी गिरती है. ये सरकार पीडीए की हक मार रही है. सीएम के आफिस के लोग जमीनों का काम कर रहे हैं. सीएम के सलाहकार का इस्तीफा हो रहा है. सलाहकार के पार्टनर विदेशों में छुपे बैठे हैं.

    उत्तराखंड में बरामद पैसा किसका है?

    सरकार का एक आईएएस लापता है. ये सच भी सामने आना चाहिए कि उत्तराखंड में बरामद पैसा किसका है.एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा, जब बड़े लोग आए थे तो फरार आईएएस और पड़ोसी राज्य से गायब हुए खजाने का ही कुछ अता-पता चल जाता और उत्तर प्रदेश को स्थायी डीजीपी मिल जाता तो यूपी का कुछ भला ही हो जाता.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here