More
    Homeमनोरंजन7 जोरदार थप्पड़ों के साथ हुई अक्षय खन्ना की एंट्री, ‘धुरंधर’ का...

    7 जोरदार थप्पड़ों के साथ हुई अक्षय खन्ना की एंट्री, ‘धुरंधर’ का सीन बना चर्चा का केंद्र

    ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 7 दिन कंप्लीट हो गए हैं. फिल्म ने पिछले तीन दिनों में 27 करोड़ का कारोबार किया है. हां कमाई बढ़ी नहीं है, पर कम भी नहीं हुई है. फिल्म में जितना धांसू काम रणवीर सिंह ने किया. असली हीरो अक्षय खन्ना ही निकले. हालांकि, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की भी तारीफ हो रही है | लेकिन अक्षय खन्ना की एंट्री से एग्जिट तक… हर एक सीन बेहद धमाकेदार रहा है. रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना का पहला ही सीन धांसू रहा है. जब वो आए और उन्हें जोरदार थप्पड़ पड़ गया. लेकिन असल में 1 नहीं, 7 थप्पड़ खाने पड़ गए थे |

    ‘धुरंधर’ की सफलता का जितना क्रेडिट लीड एक्टर्स को जाता है, उतना ही सपोर्टिंग रोल्स करने वाले स्टार्स को भी मिलना चाहिए. एक-एक एक्टर ने बेहतरीन काम किया है. खासकर रहमान डकैत की पत्नी उल्फत बनीं सौम्या टंडन की. वो बेहद कम ही फिल्म में दिखाई दी हैं. पर असल में उनका एंट्री सीन ही बेहद जबरदस्त था. पर क्यों एक सीन के पीछे अक्षय खन्ना को 7 थप्पड़ खाने पड़ गए थे. अब खुलासा हो गया है |

    अक्षय खन्ना को पड़े 7 थप्पड

    अक्षय खन्ना ने फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत का किरदार निभाया. जबकि उनके दो करीबी थे. पहला- उजैर बलोच और दूसरा- डोंगा. फिल्म में डोंगा रहमान डकैत की परछाई की तरह है | जो हर जहां साथ-साथ ही चलता है. इसी बीच यह किरदार निभाने वाले नवीन कौशिक ने फिल्म को लेकर काफी कुछ बताया. एक इंटरव्यू में वो खुलासा करते हैं कि- अक्षय खन्ना जितना डायलॉग कहते थे, उससे ज्यादा आंखों से कर देते थे. फिल्म में अक्षय खन्ना के एंट्री सीन पर बात की | कहा कि स्क्रिप्ट में पढ़ने के बाद लगा कि इसमें कुछ होगा शोर शराबा. लेकिन साइलेंटली उन्होंने एंट्री की और आंखों में आंसू थे. उनके एक्सप्रेशंस ही हर किसी को दीवाना बना रहे हैं |

    नवीन कौशिक ने बताया कि अक्षय खन्ना का अपना ऑरा है. साथ ही कहा का उन्हें इस फिल्म के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए | जिस तरह उन्होंने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, वो बेहतरीन था. साथ ही बेटे के मरने वाले सीन पर भी बात करते दिखे |कहा कि- उस एक सीन के लिए 7 बार थप्पड़ खाने पड़े हैं. क्योंकि वो बेहद पावरफुल सीन था, जिसमें पत्नी उल्फत को एक मां बनकर एंट्री लेनी थी. पर सामने पति रहमान डकैत भी है. साथ ही खुलासा किया कि- आदित्य धर और अक्षय ने पहले ही सोच लिया था कि उस थप्पड़ का कोई जवाब नहीं होगा. एक इमोशनल तौर पर ही उसे प्रेजेंट किया जाएगा |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here