More
    Homeराज्ययूपीदेवरिया के मॉल में हिंदू युवतियों पर आश्चर्यजनक शोषण और धर्म परिवर्तन...

    देवरिया के मॉल में हिंदू युवतियों पर आश्चर्यजनक शोषण और धर्म परिवर्तन का आरोप — नौकरी छोड़कर पुलिस के दरवाजे पर पहुंची पीड़िता, पर अधिकारियों ने सुनी नहीं

    देवरिया: आगरा, बलरामपुर के बाद अब देवरिया में भी अवैध धर्म परिवर्तन गिरोह ने अपने पैर पसार लिए हैं। एक युवती ने यहां के एक मॉल में धर्मांतरण का धंधा चलने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि हिंदुओं लड़कियों का मॉल में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मॉल के ऊपरी कमरों में लड़कियों के शारीरिक शोषण होने का भी आरोप लगाया। युवती का कहना है कि पुलिस उसकी शिकायत पर केस नहीं दर्ज कर रही है। उसने एसपी से गुहार लगाई है। युवती ने बताया कि मॉल मालिक विशेष समुदाय के हैं। वह अपनी पत्‍नी और साले के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन का धंधा चला रहे हैं। मॉल में बाहर से आए व्‍यापारियों के पास लड़कियां भेजी जाती हैं। ये लोग लड़कियों का अश्‍लील वीडियो बनाकर उनको ब्‍लैकमेल करते हैं। युवती का दावा है कि धर्मांतरण और शोषण से परेशान होकर उसने यहां नौकरी छोड़ दी।

    मॉल मालिक का रिश्‍तेदार जा चुका है जेल
    युवती ने बताया कि मॉल मालिक का एक रिश्‍तेदार कुछ समय पहले हिंदू लड़की को भगाने के मामले में जेल जा चुका है। मॉल के मालिक और रिश्‍तेदार ने उसका भी शारीरिक शोषण किया है। आरोपियों ने उसका अश्‍लील वीडियो बना लिया और ब्‍लैकमेल करने लगे थे।

    छांगुर बाबा के कारनामे भूले नहीं लोग
    आपको बता दें कि दो दिन पहले ही आगरा में हिंदुओं को ईसाई बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। ये लोग नौकरी और पैसे का लालच देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। इससे पहले बलरामपुर में छांगुर बाबा के कारनामे सामने आए थे। छांगुर बाबा ने अवैध धर्म परिवर्तन के धंधे से करोड़ों रुपये कमाए। इस मामले में प्रतिदिन नए-नए अपडेट आ रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here