More
    Homeराजस्थानकोटाअमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शाही शादी उदयपुर में, फिल्मी सितारों की...

    अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शाही शादी उदयपुर में, फिल्मी सितारों की होगी मौजूदगी

    उदयपुर: झीलों के शहर में इस सीजन की सेलिब्रिटी डेस्टिनेशन वेडिंग की शुरुआत हो गई है। अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शादी सर्वाधिक चर्चा में है। शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शामिल होंगे।

    जूनियर ट्रंप की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस रहेगी। अमेरिकी एजेंसियां भी पहुंच गई। जग मंदिर पैलेस में 21-22 को होने वाली इस एनआरआई की शादी की बुधवार को तैयारियां चलती रहीं।

    सिटी पैलेस के माणक चौक में विदेशी फूलों से सजावट की गई। बुधवार रात में लाइट टेस्टिंग की। बारात बड़ी पाल से रवाना होकर जग मंदिर पहुंचेगी। बाराती राजस्थानी साफे, सूट और मेवाड़ी पाग में नजर आएंगे। स्वागत-सत्कार राजस्थानी परंपरा के अनुसार होगा।

    सिटी पैलेस में भी होंगे कार्यक्रम
    शादी के कई कार्यक्रम सिटी पैलेस के माणक चौक में होंगे। माणक चौक में आकर्षक सजावट की जा रही है। विदेशी डांसर्स ने बुधवार को अभ्यास किया। एयरपोर्ट पर भी मेहमानों की सुरक्षा और आवभगत के लिए खास व्यवस्था की गई है।

    जूनियर ट्रंप रुकेंगे लीला पैलेस में
    जूनियर ट्रंप पिछोला में बनी लीला पैलेस होटल में रुकेंगे। वे 21 नवंबर को कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा भी देश-विदेश से कई सेलिब्रिटी आएंगी। इसके लिए विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था की है। जूनियर ट्रंप के आगमन से सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है।

    कई फिल्मी हस्तियां होंगी शरीक
    एनआरआई की शादी में देश-विदेश की कई फिल्मी हस्तियां भी सरीक होंगी। अभिनेता ऋतिक रोशन, कृति सेनन, जैकलिन फर्नांडिस समेत फिल्म उद्योग से जुड़ी सेलिब्रिटी के भी आने की संभावना है।

    माकूल व्यवस्था रहेगी
    उदयपुर में होने वाली शादियों में सुरक्षा माकूल रहेगी। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का आगमन भी प्रस्तावित है। उनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की माकूल व्यवस्था रहेगी। उनकी सिक्योरिटी टीम भी साथ आएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here