More
    Homeमनोरंजनअमेरिकन आइडल की रॉबिन केय की संदिग्ध मौत

    अमेरिकन आइडल की रॉबिन केय की संदिग्ध मौत

    मुंबई : मशहूर रियलटी शो अमेरिकन आइडल की सुपरवाइजर रॉबिन केय और उनके संगीतकार पति टॉम डेलुका लॉस एंजिल्स के अपने घर में मृत पाए गए। दोनों के शव तब मिले जब उनके घर पर वेलफेयर चेकिंग के लिए अधिकारी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर गोली लगने से घायल हुए एक महिला और पुरुष के शव देखे। बाद में उनकी पहचान रॉबिन केय और उनके पति टॉम डेलुका के रूप में हुई। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

    2009 से आइडल से जुड़ी थीं रॉबिन

    अमेरिकन आइडल के एक प्रवक्ता ने रॉबिन केय और उनके 70 वर्षीय पति थॉमस डेलुका की मौत की पुष्टि की। अमेरिकन आइडल के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि रॉबिन 2009 से आइडल परिवार की आधारशिला रही हैं और उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग उन्हें प्यार और सम्मान देते थे। वो हमेशा हम सभी के लिए खास रहेंगी। इस कठिन समय में हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

    हत्या के शक में एक युवक की हुई गिरफ्तारी

    लॉस एंजिल्स पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कपल की हत्या के मामले में 22 वर्षीय रेमंड बूडेरियन को गिरफ्तार किया गया है। बूडेरियन कथित तौर पर 10 जुलाई को जब कपल घर से बाहर थे, तब उनके घर में चोरी कर रहा था। उस पर काये और उनके पति के लौटने पर गोली मारकर उनकी हत्या करने और फिर पैदल भाग जाने का आरोप है। बूडेरियन को अभी तक कोई सरकारी वकील नहीं सौंपा गया है और न ही अभी उसका कमेंट इस पर लिया गया है।

    कई प्रोजेक्ट से जुड़ी रहीं रॉबिन

    रॉबिन केय की गिनती इस इंडस्ट्री के नामचीन लोगों में होती है। उन्होंने ‘द सिंगिंग बी’, ‘हॉलीवुड गेम नाइट’, ‘लिप सिंक बैटल’ और कई मिस यूएसए और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिताओं जैसे कई अन्य प्रोडेक्शंस के भी म्यूजिक डिपार्टमेंट के लिए काम किया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here