More

    ABVP छात्रों के विरोध के बीच OP राजभर के आवास की सुरक्षा किले जैसी, चारों ओर नुकीले बल्लम लगे

    लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास पर सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। सोमवार को उनके सरकारी आवास के गेट और दीवारों पर नुकीले बल्लम लगाए जा रहे हैं। काम तेजी से चल रहा है और गेट को एक तरह से किले जैसी मजबूती देने की कवायद की जा रही है। यह कदम हाल ही में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पथराव और हंगामे के बाद उठाया गया है। एबीवीपी ने पिछले दिनों राजभर के बयानों का विरोध करते हुए उनके आवास पर जमकर नारेबाजी की थी और पथराव भी किया था।

    शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने भी जताई थी नाराजगी
    इससे पहले भी, 69,000 शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई थी। बार-बार हो रही इन घटनाओं के कारण राजभर के घर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए थे। राजभर के आवास की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन और निजी स्तर पर यह निर्णय लिया गया कि गेट के ऊपर लोहे के नुकीले बल्लम लगाए जाएं ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी आसानी से अंदर न घुस सके। गेट के ऊपरी हिस्से पर तेजधार नुकीले बल्लम लगाए जा रहे हैं जो दूर से ही दिखाई देने लगे हैं। सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए चौकसी बढ़ाई जा रही है।

    किलेबंदी के साथ सुरक्षाकर्मी भी चौकन्ने
    जानकारी के मुताबिक, यह पहली बार है जब किसी मंत्री के घर पर इस तरह की किलेबंदी की जा रही है। आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी भी चौकन्ने नज़र आ रहे हैं। पुलिस बल की मौजूदगी लगातार बनी रहती है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। एबीवीपी और शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद राजभर की सुरक्षा को लेकर सरकार भी गंभीर नज़र आ रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनके बयान और गतिविधियाँ राजनीतिक बहस को और गरमा सकती हैं।

    अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं राजभर
    बता दें कि ओम प्रकाश राजभर अपने बेबाक बयानों और आक्रामक राजनीति के लिए जाने जाते हैं। उनके बयानों पर अक्सर विवाद खड़ा होता रहा है। यही वजह है कि विरोधी संगठन और गुट कई बार उनके आवास तक पहुँचकर विरोध दर्ज करा चुके हैं। अब नुकीले बल्लम की किलेबंदी ने इस पूरे मामले को और सुर्खियों में ला दिया है। फिलहाल, मंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और नुकीले बल्लम लगाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।

    Explore more

    spot_img