More
    Homeराज्यबिहारअमित शाह आज से तीन दिन के बिहार दौरे पर, चुनावी रणनीति...

    अमित शाह आज से तीन दिन के बिहार दौरे पर, चुनावी रणनीति खुद करेंगे तय

    पटना: गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वह 18 अक्तूबर तक बिहार में रहेंगे। वह एनडीए के घटक दलों के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। सीट शेयरिंग के बाद नाराज हुए घटक दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे। सभी दलों के बीच समन्वय ठीक रहे, इस पर भी बात करेंगे। हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान को पहले ही मना चुके हैं। सूत्र बता रहे हैं कि वह सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। 

    चुनाव प्रचार में तेजी आने की संभावना है
    इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 17 अक्तूबर को वह बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बिहार चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब नामांकन प्रक्रिया और चुनाव प्रचार में तेजी आने की संभावना है। उनके आने से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी।

    101 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है
    अमित शाह इस दौरान कई प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। 17 अक्टूबर को उम्मीदवारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की समीक्षा करेंगे। बता दें कि भाजपा ने तीन चरण में अपने 101 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार लोकगायक मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं विधान परिषद् सदस्य और बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया। वहीं पुराने नेताओं में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, विधायक अरुण सिन्हा, पूर्व विधायक आशा सिन्हा का टिकट काट दिया है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here