More
    Homeमनोरंजनअनिल शर्मा का बड़ा एलान: ‘गदर 3’ में फिर दिखेगी तारा-सकीना की...

    अनिल शर्मा का बड़ा एलान: ‘गदर 3’ में फिर दिखेगी तारा-सकीना की जोड़ी?

    मुंबई : ‘गदर 3’ के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस फिल्म की घोषणा की है। क्या तीसरी किश्त में अमीषा पटेल भी सकीना के किरदार में नजर आएंगी? दरअसल, पिछले दिनों अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बीच मनमुटाव हुआ था। अपनी फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी, मेकिंग को लेकर डायरेक्टर ने अपडेट दिया। साथ ही अमीषा पटेल के साथ अब रिश्ता कैसा है, इस पर भी बात की। 

    अनिल शर्मा बोले- ‘जरूर बनेगी गदर 3’ 

    न्यूज18 शोशा से की गई हालिया बातचीत में अनिल शर्मा कहते हैं, ‘अमीषा के साथ मेरा रिश्ता अब बहुत अच्छा है। वक्त के साथ-साथ सब चीजें सही हो जाती हैं। अभी सब बढ़िया है।’ वह आगे कहते हैं, ‘सकीना (अमीषा पटेल) और तारा (सनी देओल) ‘गदर’ फिल्म सीरीज का एक जरूरी हिस्सा हैं। लेकिन हम ‘गदर 3’ की रिलीज से पहले उनके रोल के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करेंगे। ‘गदर 3’ जरूर बनेगी। हमने ‘गदर 2’ के आखिरी सीन में ही दर्शकों से वादा कर दिया है। जहां उत्कर्ष शर्मा के किरदार जीते को बताया जाता है कि वह सेना में भर्ती होने के लायक है। हमने फिल्म का अंत इसी मैसेज के साथ किया था।’ 

    दो साल के अंदर शुरू होगी ‘गदर 3’ की शूटिंग 

    अनिल शर्मा ने आगे कहा, ‘फिल्म ‘गदर 3’ बनने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन दर्शक चिंता ना करें, इसमें 20 साल और नहीं लगेंगे। हमें उम्मीद है कि अगले दो साल में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। हम स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं। यह तारा (सनी देओल) और जीते (उत्कर्ष शर्मा)की कहानी पर फोकस होगी।’ 

    अमीषा पटेल को क्यों थी अनिल शर्मा से नाराजगी? 

    बताते चलें कि जब ‘गदर 2’ रिलीज हुई तो अमीषा पटेल को बिना बताए इसका क्लाइमैक्स शूट कर लिया गया। इस बात से अमीषा नाराज हो गईं। लेकिन इस नाराजगी के बावजूद भी अमीषा पटेल ने पिछले दिनों मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कहा था कि वह पुरानी बातों को भूल जाना चाहती है। अगर सही पेपरवर्क होगा तो वह ‘गदर 3’ करना चाहेंगी।’

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here