More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभागीरथपुरा में एक और मौत, बेटे से मिलने धार से इंदौर आए...

    भागीरथपुरा में एक और मौत, बेटे से मिलने धार से इंदौर आए थे

    इंदौर. भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में जहरीले पानी (Toxic water) के कारण बीमार हो रहे लोगों में अपने बेटे (son) से मिलने आए धार (Dhar) के एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही इस घटनाक्रम में मरने वालों की संख्या बढक़र 17 हो गई है।

     

    बताया जाता है कि मिलेट्री से रिटायर्ड धार निवासी ओमप्रकाश शर्मा इंदौर में भागीरथपुरा स्थित सरकारी स्कूल रोड पर रहने वाले अपने बेटे से मिलने 10 दिनों पहले इंदौर आए थे। इसी दौरान जहरीले पानी से उन्हें इंफेक्शन हो गया। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान जब उनकी हालत खराब होने लगी तो उन्हें एक निजी अस्पताल में भेजा गया। जहां पर वे आईसीयू में एडमिट थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टर का कहना है कि किडनी फेल हो जाने के कारण यह मृत्यु हुई है। शर्मा के परिजनों का कहना है कि उन्हे किडनी की कोई समस्या नहीं थी। यहां पर दूषित पानी पीने से उसके इंफेक्शन से उनकी किडनी में समस्या पैदा हुई। प्रशासनिक तौर पर इस मौत की पुष्टि अभी नहीं की जा रही है।

     

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here