More
    Homeदुनियासऊदी से मदद की गुहार: पाक PM शहबाज ने दिखाई बेबसी

    सऊदी से मदद की गुहार: पाक PM शहबाज ने दिखाई बेबसी

    इजरायल: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत से बात करके आतंकवाद, पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर और व्यापार का मुद्दा सुलझाना चाहते हैं। उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब्दुलअजीज अल सउद से कहा है कि वह भारत से बात करने के लिए तैयार हैं। शहबाज शरीफ की मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात हुई और इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब से कहा कि पाकिस्तान पीओके, सिंधु जल संधि, व्यापार और आतंकवाद पर भारत के साथ बात करने के लिए तैयार हैं। 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को लेकर सख्त कदम उठाए थे, जिसमें पाकिस्तान नागरिकों की वापसी, अटारी वाघा बॉर्डर बंद करना, पाकिस्तानियों को सार्क वीजा की छूट देना बंद करना, पाकिस्तान हाई कमीशन में स्टाफ की संख्या कम करना और सबसे अहम फैसला था सिंधु जल संधि को सस्पेंड करना। भारत का रुख साफ है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद और पीओके का मसला नहीं सुलझाएगा, तब तक उसके साथ किसी और मुद्दे पर भी चर्चा नहीं की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here