More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशजबलपुर रेलवे स्टेशन पर बेंडर ने समोसे के पेमेंट के लिए यात्री...

    जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बेंडर ने समोसे के पेमेंट के लिए यात्री से उतरवा ली घड़ी…

    जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जबलपुर स्टेशन (Jabalpur Station) पर समोसे के बदले में एक यात्री से उसकी घड़ी ले लेने वाले वेंडर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रसारित होने के बाद रेलवे ने अब आरोपी वेंडर का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर एक युवक समोसे खरीदने के लिए ऑनलाइन (यूपीआई) भुगतान का प्रयास करता है, जो विफल हो जाता है और इसी बीच ट्रेन भी चल पड़ती है।

    जबलपुर में कैसे एक समोसा वेंडर ने पैसेंजर से घड़ी “लूट “ किया क्योंकि उसका डिजिटल पेमेंट नहीं चल पा रहा था। रेलवे को तुरंत इसे अरेस्ट करना चाहिए।

    वीडियो में दिख रहा है कि युवक बगैर समोसे लिए जैसे ही ट्रेन की ओर जाने की कोशिश करता है, वेंडर उसका कॉलर पकड़ लेता है। मजबूरी में युवक हाथों से घड़ी उतार कर देने लगता है और वेंडर उसे रखकर कुछ समोसे उसे पकड़ा देता है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर 17 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे हुई।

    जबलपुर डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ‘एक्स’ पर किए गए इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वेंडर की पहचान कर ली गई है तथा आरपीएफ ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई भी की जा रही है। बाद में एक आधिकारिक बयान में कहा गया वेंडर ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि ऑनलाइन भुगतान न होने पर उसने यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया लेकिन बाद में उसकी घड़ी उसे लौटा दी। बयान में कहा गया कि वेंडर ने उस यात्री से दुर्व्यवहार की बात स्वीकार की है, जिसके बाद रेल सुरक्षा बल जबलपुर ने रेल अधिनियम की धारा 145 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here